Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में अब और आसानी के साथ निवेश किया जा सकता है. निवेश करने के लिए डेबिट कार्ड की सुविधा मिल चुकी है. अगर आपके पास VISA डेबिट कार्ड है तो बिना किसी परेशानी के इसमें निवेश कर सकते हैं. बैंक अकाउंट जोड़ने की जरूरत नहीं होगी. 


वीजा कार्ड की ओर से यह पहल शुरू की गई है, जिसने यह सुविधा देने के लिए रेजरपे के साथ पार्टनरशिप की है. हालांकि अभी सभी बैंक के कस्टमर इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सुविधा अभी सिर्फ फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर उठा सकते हैं. 


लिमिट को कर सकते हैं सेट 


रिपोर्ट में कहा गया है कि वीजा डेबिट कार्ड का उपयोग करके म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कर सकते हैं. साथ ही ट्रांजेक्शन लिमिट को निर्धारित और संशोधित कर सकते हैं. डेबिट कार्ड से जुड़े सभी एसआईपी, दूसरे रेकरिंग पेमेंट्स के साथ निवेशकों को उनके बैंक के सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट पोर्टल में लॉग इन करके देख सकते हैं. 


निवेशकों का बढ़ेगा आत्मविश्वास 


वीजा इंडिया के चीफ रामकृष्णन गोपालन ने कहा कि 69 मिलियन से ज्यादा म्यूचुअल फंड एसआईपी अकाउंट्स वाले देश में डेबिट कार्ड से पेमेंट एक अलग सुविधा उपलब्ध कराता है. म्यूचुअल फंड में इस सुविधा से कई फायदे होंगे. म्यूचुअल फंड में यह पेमेंट प्रोसेस निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा. साथ ही म्यूचुअल फंड में निवेश का विश्वास भी बढ़ेगा. इससे कुछ और लोग म्यूचुअल फंड से जुड़ेंगे. 


क्या है VISA कार्ड नेटवर्क? 


आपके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर कार्ड प्रोवाइडर का नाम होता है. मास्टर कार्ड, वीजा, रुपे, डाइनर्स क्लब आदि सब कार्ड प्रोवाइडर होते हैं. यह बैंक के साथ टाइअप करके ग्राहकों को पेमेंट प्रॉसेस की सुविधा देते हैं. ये बैंक और ग्राहकों को जोड़ने का भी काम करते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Gandhi Jayanti 2023: गांधी का फाइनेंशियल विज्डम, अगर इन बातों पर करेंगे गौर... तो कभी पैसे के लिए नहीं होंगे परेशान