Muthoot Microfin IPO News: दिसंबर का महीना आईपीओ के लिहाज से बहुत अहम है. इसमें कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं. मुथूट माइक्रोफिन भी 18 दिसंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. इसके जरिए कुल 960 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. कंपनी ने शेयरों के प्राइस बैंड की भी घोषणा कर दी है.


कितना तय किया प्राइस बैंड?


मुथूट माइक्रोफिन ने प्राइस बैंड 277 रुपये से लेकर 291 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस आईपीओ में निवेशक 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच पैसे लगा सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने शेयरों का लॉट साइज 51 शेयरों का तय किया है. ऐसे में रिटेल निवेशक कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट यानी कुल 663 शेयर एक बार में खरीद सकते हैं. ऐसे में न्यूनतम 14,841 रुपये और अधिकतम 1,92,933 रुपये तक की बोली इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों द्वारा लगाई जा सकती है. इस 960 करोड़ के आईपीओ में से 200 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के हैं और 760 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं.


निवेशकों को लिए तय किया गया कितना कोटा?


मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ में रिटेल निवेशक के लिए कुल इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा हाई नेट इंडिविजुअल्स और 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 21 दिसंबर को करेगी. जिन निवेशकों को अलॉटमेंट में शेयर नहीं मिलेगा, उन्हें 22 दिसंबर को रिफंड प्राप्त हो जाएगा. डीमैट खाते में शेयरों को 22 दिसंबर को ही ट्रांसफर किया जाएगा. 


वहीं BSE और NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 26 दिसंबर को होगी. फिलहाल कंपनी के शेयरों का जीएमपी 130 रुपये पर है. ऐसे में लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो शेयर 44.67 फीसदी मुनाफे के साथ 421 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.


फंड का कहां होगा इस्तेमाल?


मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के जरिए जुटने वाली रकम का इस्तेमाल कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करने वाली है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कुल प्रॉफिट 203 करोड़ रुपये था.


ये भी पढ़ें-


APY: अटल पेंशन योजना से अब तक जुड़े 6 करोड़ से ज्यादा बेनेफिशयरी, छोटा निवेश कर हर महीने पाएं 5000 रुपये की पेंशन