Edible Oil Price Update: ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतें गिरने की वजह से घरेलू बाजार में भी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में शुक्रवार को लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव गिरावट के साथ बंद हुए हैं. देशी तेलों की मांग होने के बीच मूंगफली और बिनौला तेल के भाव जहां स्थिर रहे. वहीं, सरसों तेल की कीमतों में गिरावट रही है. 


मलेशिया एक्सचेंज 7 फीसदी फिसला
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में सुबह के कारोबार में बाजार सात फीसदी टूटने के बाद फिलहाल 4.25 फीसदी कमजोर है जबकि शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल 1.5 फीसदी की गिरावट है. विदेशी बाजारों की इस गिरावट के कारण सोयाबीन डीगम, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई है. विदेशों में बाजार टूटने के बीच आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल तिलहनों के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली.


सरसों की उपलब्धता हो रही कम
बाजार सूत्रों ने कहा कि देश में सरसों की उपलब्धता लगातार कम हो रही है और आने वाले त्योहारों के दौरान सरसों की मांग प्रतिदिन 4-4.25 लाख बोरी की होने की संभावना है जबकि सरसों की आवक घटकर 2-2.25 लाख बोरी की रह गई है. आगे जाकर सरसों की कमी महसूस की जायेगी और इस तेल का कोई विकल्प भी नहीं है. किसानों को छोड़कर, स्टॉक लिमिट होने की वजह से तेल मिल वालों, व्यापारियों और स्टॉकिस्टों के पास बहुत कम सरसों का स्टॉक है. 


आयतकों को भारी नुकसान हो रहा
सूत्रों ने कहा कि विदेशों में गिरावट की वजह से सोयाबीन तेल तिलहन के भाव टूटे हैं. आयातकों ने जिस भाव पर सोयाबीन और पामोलीन तेल की खरीद की हुई थी. बाजार टूटने के बाद उन्हें आयात भाव के मुकाबले 40-50 रुपये किलो नीचे भाव पर अपना आयातित तेल बेचना पड़ रहा है. दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट आने के बीच इन आयातकों को अपने कर्ज के एवज में अधिक धनराशि का भुगतान करना पड़ रहा है. आयातकों को भारी नुकसान है. 


आइए चेक करें तेल के लेटेस्ट रेट्स-



  • सरसों तिलहन - 7,510-7,560 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,765 - 6,890 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,710 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,635 - 2,825 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 15,250 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,385-2,465 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,425-2,530 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 11,350 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 6,600-6,650 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 6,400- 6,450 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
Housing Report: आपका है सस्ता घर खरीदने का प्लान तो चेक करें किस शहर में क्या हैं रेट्स? जानें कहां मिल रही सबसे सस्ती प्रापर्टी


Auto Sales: ऑटो कंपनियों ने जून में भरा फर्राटा, सेल में आया बंपर उछाल, जानें कैसा रहा किस कंपनी का हाल?