Edible Oil Price: ग्लोबल मार्केट में तेल के भाव में तेजी के बाद भी घरेलू मार्केट में खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यहां पर सरसों (mustard oil), सोयाबीन समेत कई तेलों की कीमतों में कटौती देखने को मिली है. इसके साथ ही कुछ तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. इसके साथ ही कारोबार की मांग कमजोर होने के बाद भी सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. 


सरसों और रिफाइंड है काफी सस्ता
आपको बता दें आयातित तेलों की मांग भी नहीं के बराबर है जिससे पिछले साल के मुकाबले इस बार अप्रैल में आयात लगभग 13 फीसदी घटा है. सीपीओ और पामोलीन तेल के मुकाबले विशेषकर उत्तर भारत में सरसों रिफाइंड भी काफी सस्ता है. सीपीओ और पामोलीन के केवल भाव ही भाव हैं, देश में इन तेलों की मांग न के बराबर है. स्थानीय उपभोक्ता आयातित तेलों की कमी को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और बिनौला जैसे तेलों से पूरा कर रहे हैं.


तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने की अपील
सरकार को राज्य सरकारों से अपील करना चाहिये कि तेल-तिलहन की कीमतें बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही एजेंसियां सस्ते में उपलब्ध सरसों का स्टॉक तैयार कर लें जो जरूरत के वक्त हमारे काम आएगा. आयातित तेलों की कमी को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर सरसों का रिफाइंड तैयार किया जा रहा है, उससे अधिक सरसों उत्पादन होने के बावजूद आगे जाकर सरसों को लेकर दिक्कत आ सकती है. 


सरसों का तेल हुआ सस्ता
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते के मुकाबले सरसों दाने का भाव 50 रुपये टूटकर 7,615-7,665 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों दादरी तेल 100 रुपये टूटकर 15,300 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं, सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी 15-15 रुपये फिसलकर क्रमश: 2,405-2,485 रुपये और 2,445-2,555 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं.


कितना रहा सोयाबीन का भाव?
सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद डीओसी मांग कमजोर होने से समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव 50-50 रुपये की हानि के साथ 7,000-7,100 रुपये और 6,700-6,800 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए.


तेल की कीमतों में गिरावट रही
आपको बता दें हफ्ते भर के बंद भाव के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन साधारण मांग रहने के बीच समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं.


आइए चेक करें क्या रहीं तेल की कीमतें-



  • सोयाबीन दिल्ली का भाव 17,050 रुपये रहा है 

  • सोयाबीन इंदौर 16,500 रुपये रहा है 

  • सोयाबीन डीगम का भाव 15,550 रुपये प्रति क्विंटल के लेवल पर बंद हुआ

  • मूंगफली दाना 75 रुपये, मूंगफली तेल गुजरात 150 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 6,885-7,020 रुपये और 15,850 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.

  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव भी 25 रुपये टूटकर 2,650-2,840 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ.

  • समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी बाजारों में अधिक कीमत होने की वजह से कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव भी 150 रुपये सुधरकर 15,350 रुपये क्विंटल रहा. 

  • पामोलीन दिल्ली का भाव 200 रुपये सुधरकर 16,950 रुपये रहा.

  • पामोलीन कांडला का भाव 120 रुपये सुधरकर 15,720 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.

  • समीक्षाधीन सप्ताह में बिनौला तेल का भाव 150 रुपये टूटकर 15,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.


यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: अगले हफ्ते इन 3 कंपनियों के आईपीओ हो रहे ओपन, सिर्फ 14000 लगाने से मिलेगा बंपर फायदा! चेक करें डिटेल्स


IRCTC Tour Package: जून की छुट्टियों में हिमाचल घूमने का मौका, 7 दिन की होगी ट्रिप, जल्दी से करा लें बुकिंग