Mumbai Trans Harbour Link: समुद्र पर बना मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (Mumbai Trans Harbour Link)  बनकर तैयार है. शुक्रवार 12 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस पुल का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में उद्घाटन से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र सरकार ने वन-वे टोल के प्रस्ताव को मंजूरी दे रही है. मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाले इस 22 किलोमीटर लंबे पुल पर अलग-अलग टोल देने पर कुल 500 रुपये का शुल्क देना होगा. अगर आने और जाने दोनों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है तो इसके लिए 375 रुपये चुकाने होंगे.

जानें डेली पास और मंथली पास का चार्ज

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के लिए यात्री अगर डेली पास लेते हैं तो उन्हें 625 रुपये और मासिक पास के लिए 12,500 रुपये का शुल्क देना होगा. महाराष्ट्र सरकार को उम्मीद है कि मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर हर दिन 70,000 से अधिक गाड़ियां गुजरेगी. ऐसे में हर दिन टोल के जरिए ये लिंक रोड 1.75 करोड़ रुपये की कमाई हासिल कर लेगा. 

प्रस्तावित टोल दरें-

सिंगल- 250 रुपयेरिटर्न- 375 रुपयेडेली पास- 625 रुपयेमासिक पास- 12,500 रुपये

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) के जानें डिटेल्स-

कल यानी 12 जनवरी को लिंक के उद्घाटन के बाद इसे आम लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. मुंबई में बने बांद्रा-वर्ली सी लिंक के मुकाबले इस लिंक की लंबाई 4 गुना है और यह 21.8 किलोमीटर लंबा और छह लेन का है. इसमें से 16.5 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र पर और 5.5 किलोमीटर का हिस्सा जमीन पर बना हुआ है. इस पुल का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 'अटल सेतु' रखा गया है. यह पुल मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने का काम करेगा और दोनों के बीच की दूरी को केवल 20 मिनट में तय किया जा सकेगा. फिलहाल इसमें 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. ऐसे में इस पुल के शुरू हो जाने से मुंबईकरों को भारी ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी.

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक की इतनी है लागत

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) के निर्माण में पूरे 18,000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे है. पुल का निर्माण साल 2018 में शुरू हुआ था और इसे बनने में पूरे 4.5 साल का वक्त लगने वाला था. यानी हालांकि साल 2020 से 2021 तक कोरोना महामारी के संकटकाल के कारण इसे बनने में देरी हो गई थी. आखिरकार इसका उद्घाटन अब 12 जनवरी यानी कल होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

JSW Cement IPO: मार्केट में जल्द आएगा नया आईपीओ! 6000 करोड़ का इश्यू लाएगी जेएसडब्ल्यू सीमेंट, जानें डिटेल्स