JSW Cement IPO: सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Group) की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट ( JSW Cement) का जल्द ही आईपीओ आ सकता है. मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने इसके लिए इन्वेस्टमेंट बैंकर्स को नियुक्त कर दिया है. कंपनी फिलहाल कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital), एसबीआई कैपिटल (SBI Capital), एक्सिस (Axis), सिटी (Citi), गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs), Jefferies, DAM कैपिटल  आदि जैसे कई इन्वेस्टमेंट फर्म से आईपीओ के लिए कंपनी की वैल्यूएशन पर बातचीत कर रही है.


बिजनेस स्टैर्डड की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फिलहाल 6000 करोड़ रुपये के इश्यू को लाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आईपीओ का फाइनल साइज कितना होगा फिलहाल यह तय नहीं हो सका है.


2021 के बाद सीमेंट सेक्टर का होगा सबसे बड़ा आईपीओ


सीमेंट निर्माण से जुड़ी नुवोको विस्टास (Nuvoco Vistas) का आईपीओ साल 2021 के अगस्त में आया था. कंपनी ने इस इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे. इसके बाद जेएसडब्ल्यू सीमेंट का इश्यू इस सेक्टर का दो साल के भीतर का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. इससे पहले जेएसडब्ल्यू ग्रुप का सितंबर 2023 में एक और आईपीओ आया था. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ इस समूह का 13 सालों के भीतर का पहला आईपीओ था. 


क्या है कंपनी का प्लान?


पार्थ जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने अगले 5 से 6 सालों के लिए प्लान तैयार किया है. इसके मुताबिक कंपनी ने लक्ष्य तय किया है कि वह 6 सालों के भीतर 19 करोड़ टन के सालाना उत्पादन क्षमता को हासिल कर लेगी. इसके साथ ही कंपनी इस आईपीओ के जरिए कंपनी के बड़े प्रमोटरों और निवेशकों जैसे अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट और सिनर्जी मैंटल को आंशिक रूप से एग्जिट दे देगी. 


आदित्य बिड़ला ग्रुप के अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी ग्रुप के ACC सीमेंट से टक्कर लेने के लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम को अपने बिजनेस को बढ़ाने, कर्ज को कम करने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करेगी.


ये भी बढ़ें-


X पर कैसे कम होगी नफरत! हेट कंटेंट कंट्रोल करने वाले 1000 से ज्यादा एंप्लाइज को एलन मस्क निकाल चुके हैं बाहर