Multibagger Stocks 2021: अगर आप भी शेयर बाजार से बंपर कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज हम आपको बंपर कमाई वाले मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 775 फीसदी तक का रिटर्न दिया है और आगे आने वाले समय में भी इस स्टॉक में अच्छे रिटर्न की संभावना है. अगर आप भी इस तरह का कोई शेयर तलाश रहे हैं तो इस समय आपके पास अच्छा मौका है. 


बाजार में हावी है बिकवाली
आपको बता दें इस समय शेयर बाजार में बिकवाली का रुख देखने को मिल रहा है तो ऐसे में आप नीचे लेवल पर शेयर खरीद कर तेजी वाले बाजार में मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम जिस मल्टीबैगर शेयर की बात कर रहे हैं इसका नाम अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स (Arihant Superstructures) है. इस शेयर ने निवेशकों को 200 या 300 बल्कि पूरे 775 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


एक साल पहले स्टॉक की कीमत 20 रुपये थी
बता दें कि यह एक रियल्टी फर्म का स्टॉक है. अक्टूबर 2020 में इस शेयर की कीमत 20 रुपये प्रति स्टॉक थी. वहीं, आज के कारोबार के बाद यह शेयर 9.10 रुपये यानी 5.49 फीसदी की तेजी के साथ 175.00 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. 


जानें कब दिया कितना रिटर्न?
अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इस शेयर ने एक महीने में करीब 18.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर 6 महीने की बात करें तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को 178 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा अगर इसके एक साल के रिटर्न को देखा जाए तो इस शेयर ने 775 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


1 लाख बन गए 7 लाख 75 हजार
अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपके एक लाख रुपये 775000 रुपये में बदल गए होते. वहीं, एक महीने पहले अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते तो आपके 1 लाख रुपये 1,18,850 रुपये में बदल गए होते. इसके अलावा अगर आपने 6 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपके ये 1 लाख 2,78,800 रुपये में बदल गए होते. 


ब्रोकरेज हाउस ने दी खरीदारी की राय
Arihant Superstructures ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई सितंबर 2021 तिमाही के दौरान 11.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4.15 करोड़ रुपये था. इसके अलावा कंपनी की नेट सेल में भी बढ़त देखने को मिली है. यह नेट सेल बढ़कर 8 पर्सेंट बढ़कर 87.80 करोड़ रुपये हो गई है. इसके अलावा पिछले साल की तिमाही देखें तो यह बढ़कर 63.60 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, ब्रोकरेज हाउस की बात करें ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है. 


यह भी पढ़ें:


Bank Holidays November 2021: नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस तारीख को नहीं होगा काम, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट


IPPB: Post Office ने करोड़ों ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब गांव में भी मिलेगा होमलोन, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?