Multibagger Stocks Kama Holdings Share Price: अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. आखिर कैसे इस कंपनी के स्‍टॉक्‍स ने लॉन्‍ग टर्म में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कामा होल्डिंग्‍स लिमिटेड (Kama Holdings Limited) के शेयरों ने 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. पिछले 20 सालों में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stock) की कीमत में 84,000 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.


20 साल पहले क्या थी कीमत 


19 जुलाई 2002 को जब पहली बार बीएसई पर कामा होल्डिंग्स के शेयरों (Kama Holdings Share Price) में कारोबार शुरू हुआ था, उस समय इसकी कीमत केवल 15.50 रुपये थी. तब से अब तक इसके शेयरों के भाव में करीब 84,414 फीसदी का इजाफा हुआ है. 20 अक्टूबर, 2022 को बीएसई पर यह शेयर 13,099.70 रुपये के भाव पर जाकर बंद हुआ था. आज शुक्रवार, 21 अक्‍टूबर 2022 को कामा होल्डिंग्‍स के शेयर इंट्राडे में 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 13,108 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.


ऐसे बना करोड़पति


20 साल पहले जिस निवेशक ने इस शेयर में 12 हजार रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बरकरार रखा है, वो आज करोड़पति बनकर निकला है. आज उसके 12 हजार रुपये की वैल्‍यू 1 करोड़ रुपये हो चुकी है. अगर किसी निवेशक ने जुलाई 2002 में कामा होल्डिंग्‍स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए थे तो आज उसका निवेश 8 करोड़ 45 लाख रुपये हो गया है.


शानदार मुनाफा 


मालूम हो कि ऐसा शानदार मुनाफा आमतौर पर कम देखने को मिलता है. कामा होल्डिंग्‍स के शेयरों ने लॉन्‍ग टर्म निवेशकों को मोटा मुनाफा कमाकर दिया है. 20 साल में इसने 84,414 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं 5 साल में निवेशकों को यह स्‍टॉक 379 फीसदी रिटर्न दे चुका है. आज से 5 साल पहले इसकी कीमत 2732.85 रुपये थी. आज यह बढ़कर 13,108 रुपये हो चुकी है. पिछले 1 साल में इस शेयर की कीमत में 24.94 फीसदी का मुनाफा हुआ है. साल 2022 में अब तक यह शेयर करीब 23 फीसदी चढ़ चुका है. कामा होल्डिंग्‍स के शेयर की कीमत पिछले 6 महीने में 15 फीसदी तेजी आई है. पिछले 1 महीने में इस इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक का भाव 1.42 फीसदी बढ़ा है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें- Google Fined: गूगल ने 1338 करोड़ के जुर्माने पर दी सफाई, कहा- भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा झटका