Multibagger stock: अगर आप भी किसी मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger stocks in 2022) में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक (multibagger penny stocks) के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को साल दर साल में 3765 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2022 में इस स्टॉक में शानदर बढ़त देखने को मिली है. इस स्टॉक का नाम कैसर कॉरपोरेशन (Kaiser Corporation) है.


अगर इस साल के शुरुआत में किसी निवेशक ने पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपके एक लाख रुपये 38.65 लाख में बदल जाते... आइए आपको बताते हैं कैसे-


कितना दिया इस स्टॉक ने रिटर्न
आपको बता दें पिछले हफ्ते कैसर कॉरपोरेशन के शेयर का मूल्य 92.95 रुपये से बढ़कर 112.85 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक ने निवेशकों को 21.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक हफ्ते में इस मल्टीबैगर स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला है. वहीं, पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक 45 रुपये के लेवल से लेकर 112.85 के लेवल पर पहुंचं गया है. इस दौरान स्टॉक ने निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा साल दर साल में यह स्टॉक 2.92 के लेवल से बढ़कर 112.85 के लेवल पर पहुंच गया है. साल 2021 में इस स्टॉक में 3765 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


1 महीने में एक लाख बन जाते 1.21 लाख
इस मल्टीबैगर स्टॉक में अगर किसी निवेशक ने एक हफ्ते पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उनके 1 लाख आज 1.21 लाख में बदल गए होते. वहीं, किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपया आज 2.50 लाख बन गया होता. 


4 महीने में 1 लाख बन जाते 38.65 लाख
इस तरह अगर किसी निवेशक ने नए साल की शुरुआत में इस पेनी स्टॉक में 2.92 रुपये के लेवल पर शेयर खरीदा होता तो उनके 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 38.65 लाख हो जाता.


कितना है मार्केट कैप 
कैसर कॉरपोरेशन के शेयरों का मार्केट कैप 593 करोड़ है और करंट ट्रेड वैल्यु 12,888 है जो इसके पिछले 20 दिनों के औसत 28,051 के 50 फीसदी कम है. 


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें:
UMANG App: फोन में जल्दी डाउनलोड करें उमंग ऐप, PF से जुड़ी इन 6 सुविधाओं का उठा पाएंगे लाभ!


DigiLocker Benefits: डिजीलॉकर में बनाएं खाता और उठाएं फायदा, कागजी दस्तावेजों को ढोने से मिलेगी आजादी