Umang EPFO Services: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के देशभर में कई खाताधारक हैं. हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफओ में जमा होता है. पीएफ में जमा यह पैसे कर्मचारियों की भविष्य की जमा पूंजी होते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में यह 60 वर्ष पूरा हो जाने के बाद खाते में जमा पैसे खाताधारक को दे दिए जाते हैं. इसके अलावा खाताधारक की मृत्यु अगर 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाते में जमा पैसे नॉमिनी को दे दिए जाते हैं.


डिजिटलाइजेशन के इस दौर में खाताधारकों की सुविधा के लिए ईपीएफओ ने अपनी सर्विसेज को उमंग ऐप पर अवेलेबल कर दिया है. इस मामले पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है, 'EPFO की सर्विसेज अब उमंग ऐप पर मौजूद है'.






उमंग ऐप पर इन सर्विस का उठाएं लाभ-



  • इस ऐप के जरिए कर्मचारी निधि के सदस्य अपना पासबुक चेक कर सकते हैं. इसके अलावा किसी तरह का क्लेम को ट्रैक भी कर सकते हैं. आप UAN एक्टिवेशन, कोविड-19 क्लेम और फॉर्म-16 को भी यहां चेक कर सकते हैं.

  • आप इस ऐप की मदद से अपने घर के पास के नजदीकी EPFO ऑफिस की खोज कर सकते हैं. यह जानकारी SMS और मिस्ड के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं.

  • Employer Centric Services  में भेजी गई राशि और TRRN का स्टेटस आप इस ऐप के जरिए पता लगा सकते हैं.

  • पेंशनधारक भी इस ऐप का इस्तेमाल अपने पासबुक और लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए कर सकते हैं.इसके साथ ही आप पेंशन पेमेंट ऑर्डर (Pension Payment Order) भी डाउनलोड कर सकते हैं.

  • आप इस ऐप के जरिए e-KYC की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं.

  • इस ऐप के जरिए आप अपनी शिकायत रजिस्टर करा सकते हैं. इसके साथ ही आप इसे ट्रैक भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


e-Shram खाते में पैसे आए हैं या नहीं, चेक करने के लिए फॉलो करें यह आसान प्रोसेस, चुटकियों में हो जाएगा काम!


एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा ट्विटर, जानिये कौन सी भारतीय कंपनियों का मार्केट वैल्यू है 44 अरब डॉलर के करीब