Multibagger stock: साल 2021 में कई मल्टीबैगर शेयर्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसी पेनी मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को पिछले 18 महीने में 1700 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस मल्टीबैगर शेयर का नाम एडविक कैपिटल (Advik Capital shares) है. Advik Capital के शेयर्स ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 18 लाख बना दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसे-


1700 फीसदी की रही ग्रोथ
इस पेनी स्टॉक ने पिछले 18 महीनों में 1700 फीसदी की ग्रोथ की है. पिछले 18 महीनों में निफ्टी-50 इंडेक्स 50 फीसदी चढ़ा है. वहीं, इस अवधि में सेंसेक्स 48.50 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक हफ्ते में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 4.68 रुपये से बढ़कर 5.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले एक हफ्ते में इसमें लगभग 12 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है जबकि पिछले एक हफ्ते में यह मल्टीबैगर स्टॉक 3.45 रुपये से बढ़कर 5.25 रुपये प्रति शेयर लेवल तक बढ़ गया है. इस अवधि में स्टॉक में 52 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 


कितनी रही साल-दर-साल ग्रोथ
साल-दर-साल के समय में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 2.91 रुपये से बढ़कर 5.25 रुपये के लेवल तक बढ़ गया है. पिछले 6 महीनों में Advik Capital शेयर की कीमत 65 फीसदी बढ़ी है. पिछले एक साल में यह पैसा स्टॉक 1.08 रुपये के लेवल से बढ़कर 5.25 रुपये प्रति शेयर हो गया है. इस अवधि में 385 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 


18 महीने लगातार बना रहा हो निवेश
यह स्टॉक बीएसई पर 29 अक्टूबर 2020 को 0.29 के लेवल पर बंद हुआ था, जबकि यह 12 अप्रैल 2022 को बीएसई पर यह शेयर 5.25 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ था. इसलिए 18 महीनों के समय में यह स्टॉक एक मल्टीबैगर बन गया है. इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 1700 फीसदी का रिटर्न दिया है. बशर्ते निवेशकों ने इस शेयर में लगभग 18 महीनों की इस अवधि के दौरान लगातार निवेश किया हो. 


सिर्फ 6 महीने में 1 लाख बन जाते 1.65 लाख
अगर किसी निवेशक ने  Advik Capital के शेयर्स में एक हफ्ते पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख आज 1.12 लाख में बदल जाते. वहीं, अगर आपने इस शेयर में 1 महीने पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो आपके 1 लाख आज 1.52 लाख हो जाते. अगर आपने साल 2021 के आखिर में इस शेयर में 1 लाख रुपया लगाया होता तो YTD समय में आपका पैसा 1.80 लाख हो गया होता. 6 महीने पहले स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो आपके 1 लाख 1.65 लाख हो जाते. 


18 महीने में 1 लाख बन जाते 18 लाख
अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 4.65 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 18 महीने पहले इस पेनी स्टॉक के 0.29 के लेवल पर खरीदकर 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 18 लाख हो जाता.


कितना है लोअर और अपर लेवल
आपको बता दें Advik Capital के शेयर्स की करंट मार्केट कैपिटल 115 करोड़ है. वहीं, मंगलवार को इसका ट्रेड वॉल्युम 14,11,668 था. Advik Capital के शेयरों का बुक वैल्यू प्रति शेयर 2.73 है. Advik Capital के शेयरों का 52-हफ्ते का उच्च स्तर 5.67 है. वहीं, 52 हफ्ते का निचला स्तर 1.08 रुपये प्रति शेयर है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 
ICICI PayLater सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बैंक ने दिया झटका! देना होगा ज्यादा सर्विस चार्ज


यात्रियों को बड़ी राहत! रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में इन रूट्स पर चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, चेक करें लिस्ट