Multibagger Stock Tips: अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ बड़े शेयर ही बेहतर रिटर्न देते हैं तो ऐसा नहीं है. शेयर मार्केट में छोटे शेयर्स भी बड़ा मुनाफा दे सकते हैं. BSE SME के शेयर भी अपने निवेशकों को मालामाल करने में पीछे नहीं रहे हैं. बता दें  BSE ने मार्च 2021 में SME प्लेटफॉर्म शुरू किया था. आज हम ऐसी तीन BSE SME कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 1000% से 5000% तक का रिटर्न दिया है.


Aditya Vision



  • 1999 में शुरू हुई इस कंपनी का मार्केट कैप 920 करोड़ रुपये है.

  • Aditya Vision के शेयर पिछले तीन साल में 1156.01 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं.

  • कंपनी के लिस्ट होने से अब तक इसने अपने निवेशकों को 4899% रिटर्न दिया है.

  • Aditya Vision ने पिछले एक साल में 2996% का रिटर्न दिया है.

  • 18 अगस्त को Aditya Vision के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट लगा और इसके शेयर 726.65 रुपये पर बंद हुआ.


Raghav Productivity Enhancers



  • इस कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी. इसका मार्केट कैप 808.49 करोड़ रुपये है.

  • पिछले 5 साल में कंपनी पहली बार कर्ज मुक्त हुई है.

  • कंपनी के शेयरों में 2 अगस्त के बाद से अचानक हर दिन अपर सर्किट लगने लगा.

  • दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला भी इस कंपनी में 31 करोड़ रुपए निवेश करने वाले हैं.

  • 18 अगस्त को भी कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और Raghav Productivity Enhancers के शेयर 780.50 रुपये पर बंद हुए.

  • लिस्टिंग के बाद से कंपनी अब तक 2498 फीसदी रिटर्न दे चुकी है.


Shree Ganesh Remedies



  • 1995 में शुरू हुई इस कंपनी का मार्केट कैप 352.88 करोड़ रुपये का है.

  • लिस्टिंग के बाद से अब तक Shree Ganesh Remedies के शेयरों ने 1110 फीसदी का रिटर्न दिया है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: ये दो स्टॉक दे सकते हैं 40% तक मुनाफा, मोतीलाल ओसवाल ने दी है इन्हें खरीदने की सलाह


Multibagger Stock Tips: इन 3 स्टॉक पर दांव लगाने वाले बन सकते हैं मालामाल, 52% तक हो सकता है मुनाफा