Rakhi Gifts For Sister: रक्षा बंधन का इंतजार हर भाई-बहन को बहुत ही बेसब्री से होता है. इस साल 22 अगस्त 2021, बुधवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. त्योहार की तैयारी महीने भर पहले से ही शुरू हो गई हैं. राखियों और गिफ्ट्स से बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं. मार्केट में बढ़ती भीड़ भी इस बात का उदाहरण है कि सभी को राखी का कितना इंतजार है. तरह-तरह की सुंदर और डिजाइनर राखियों से बाजार अटे पड़े हैं. जहां बहनों ने राखी की तैयारी पहले से ही कर ली है, वहीं भाई अभी भी बहन के लिए गिफ्ट पसंद करने में कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. अगर आप भी बहन को गिफ्ट देने में कंफ्यूज हो रहे हैं, तो हम लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ गिफ्ट ऑप्शन. इनमें से आप भी अपनी बहन के लिए कोई गिफ्ट पसंद कर सकते हैं.


1. गैजेट्स (gadgets): अपने बजट को देखते हुए आप अपनी बहन को कोई गैजेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपकी बहन को फोन या लैपटॉप की जरूरत है तो आप उन्हें वो गिफ्ट कर दें. इसके अलावा, ईयरपॉड, ब्लूटूथ स्पीकर, हैंड्सफ्री या स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं.



2. फैंसी ईयर रिंग्स (Ear rings): अगर आपकी बहन एक्सेसरीस की शौकीन है तो आप उन्हें फैंसी और ट्रेंडी ईयर रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं, राखी पर पहनने वाली ड्रेस के साथ मैच करते हुए ईयर रिंग्स और रिंग आदि खरीद लें और राखी के बाद उन्हें अपने हाथ से पहनाए. इससे जहां आपकी बहन इस सरप्राइज  से खुश हो जाएंगी, वहीं आप दोनों के बीच प्यार का ये रिश्ता और मजबूत होगा. 




3. वॉउचर (Gift Voucher): रक्षाबंधन पर बाजारों में कई ऑफर चल रहे हैं. वहीं ऑनलाइन भी कई फेस्टिवल ऑफर एविलेबल हैं. ऐसे में आप अपने बजट के अऩुसार वाउचर खरीद को बहन को गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे में आपकी बहन अपनी पसंद के अनुसार कुछ भी शॉपिंग कर लेंगी. 


4. फोटो फ्रेम (Photo Frame): इस राखी आप बहन को अपनी बीते दिनों को याद करने वाला फोटो फ्रेम भी दे सकते हैं. ऐसे में आप उनके साथ बिताए दिनों की फोटो एक प्यारे से फोटोफ्रेम में या फिर एक कोलाज बनाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. या फिर उनके रूम में लगाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं.


5. जरूरत का सामान: भाई-बहन का रिश्ता काफी अनोखा होता है. इसमें पल में लड़ाई और पल में एक-दूसरे के लिए प्यार नजर आता है. इस रिश्ते को और मजबूत बनाने और रिश्तों में मिठास घोलने के लिए बहन को प्यार जताएं. ऐसा करने के लिए आप उन्हें उनकी जरूरत का कोई समान गिफ्ट करें. एक उपहार अच्छा गिफ्ट तभी बनता है जब वह उसकी जरूरत को पूरा करता हो.


6. डायमंड या गोल्ड गिफ्ट- लड़कियां ज्वैलरी की खूब शौकीन होती हैं. ऐसे में उन्हें कानों के ईयर रिंग्स या फिर गर्लिश रिंग भी गिफ्ट में दे सकते हैं.


Rakshabandhan 2021: भाई को रक्षाबंधन के मौके पर दें खास तोहफा, इस तरह बनाएं घर पर रक्षा सूत्र से राखी


Raksha Bandhan 2021: इन रंगों की राखी भाइयों के जीवन में देती है खुशहाली, जानें कैसे चुने राखी के रंग