Multibagger Stock: साल 2021 ऐसे शेयरों से भरा पड़ा है, जिन्होंने अपने शेयरधारकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. हालांकि, मल्टीबैगर स्टॉक्स 2021 की इस लिस्ट में कुछ ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने 9 महीने से भी कम समय में 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.


एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी  (Elecon Engineering Company ) का शेयर ऐसा ही एक शेयर है. औद्योगिक उपकरण निर्माता कंपनी उन दो नए शेयरों में से एक है जिसे विजय केडिया ने अप्रैल से जून 2021 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा था.


यह विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक 31 दिसंबर 2020 को 42.60 रुपये पर बंद हुआ था और 13 सितंबर 2021 को, यह एनएसई में 175.95 रुपये प्रति इक्विटी मार्क पर बंद हुआ, यानी वर्ष 2021 में 4.13 गुना बढ़ गया.


एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी की शेयर प्राइस हिस्ट्री



  • विजय केडिया के इस शेयर की कीमत के इतिहास के अनुसार, एक पखवाड़े की मुनाफावसूली के बाद इसने ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है.

  • पिछले 5 कारोबारी सत्रों में पिछले एक महीने में स्टॉक लगभग 3.5 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया है. इसमें करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई है.

  • लेकिन, पिछले 6 महीनों में विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक ने लगभग 170 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

  • हालाँकि, ईयर टू डेट (YTD) के संदर्भ में, स्टॉक ने 42.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्तर से 175.95 प्रति स्टॉक मार्क तक बढ़ने के बाद लगभग 315 प्रतिशत रिटर्न दिया है.


निवेश पर प्रभाव



  • इस स्टॉक की प्राइस हिस्ट्री को ऐसे भी समझा जा सकतचा है कि यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 2.70 रुपये लाख हो जाता.

  • अगर किसी निवेशक ने इस शेयर को 31 दिसंबर 2020 के करीब मूल्य पर खरीदा होता, तो इसका 1 लाख रुपये आज 4.13 लाख रुपये हो जाता.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Multibagger Stock Tips: इन दो स्टॉक्स ने किया कमाल, महीने भर में चढ़ गए 100 % से ऊपर


Multibagger Stock Tips: 2021 में इन 5 फार्मा स्टॉक्स की कीमतों में हुई 200 से 800% की बढ़ोतरी, निवेशकों को हुआ बड़ा मुनाफा