Multibagger Stock Tips: एनसीएल इंडस्ट्रीज (NCL Industries) के शेयर्स ने पिछले एक साल में शेयर धारकों को लगभग 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह स्टॉक 229.45 रुपये प्रति स्टॉक लेवल से बढ़कर 266 रुपये प्रति स्टॉक मार्क आज (बुधवार 2:22 बजे) हो गया है. इस अवधि में लगभग 17 प्रतिशत रिटर्न.


पिछले 6 महीनों में, एनसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 164.55 प्रति स्टॉक मार्क से बढ़कर 266 के रुपये स्तर पर पहुंच गई. इसके शेयर की कीमत में लगभग 63.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.


पिछले एक साल में एनसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर 90.25 रुपये प्रति स्टॉक मार्क से बढ़कर 266 रुपये के स्तर पर पहुंच गए और इन्होंने अपने शेयरधारकों (जो पूरे साल निवेशित रहे) को लगभग 200 फीसदी रिटर्न दिया.


ऐसे बनें 1 लाख से 3 लाख 



  • अगर इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री को देखें तो इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि  अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस काउंटर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.17 लाख (17 फीसदी की वृद्धि) रुपये हो जाता है.

  • इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.63 लाख (63.5 फीसदी रिटर्न) रुपये हो गए होते.

  • अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस काउंटर में 1 लाख रुपये का का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये अब 3 लाख (200 फीसदी रिटर्न) रुपये हो गए होते.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock Tips: Tata Group के इन 2 शेयर्स ने इस साल दिया मल्टीबैगर रिटर्न, निवेशकों को बना दिया मालामाल


Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी के दामों में दर्ज की गई बढ़ोतरी, जानिए क्या है आज की कीमत