Aarti Industries share: साल 2021 शेयर मार्केट (Share Market) के लिए बढ़िया रहा है. शेयरों में निवेश करते वक्त कंपनी के बिजनेस मॉडल और उद्योग के विकास के दृष्टिकोण को देखना चाहिए. इन दोनों पर सकारात्मक जवाब मिलने के बाद ही निवेश करना चाहिए. जैसा कि एक्सपर्ट्स हमेशा कहते हैं कि लंबे समय तक निवेश करना फायदेमंद होता है. इसका एक बेहतरीन उदाहरण आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर हैं. यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 10 सालों में 11.90 प्रति शेयर से बढ़कर 945 रुपये प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में इसमें करीब 80 गुना की बढ़ोतरी हुई है. 


आरती इंडस्ट्रीज शेयर्स की कीमतों का पिछला रिकॉर्ड
आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों का पिछला रिकॉर्ड देखें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले छह महीनों में 658.73 रुपये प्रति स्टॉक से बढ़कर 945 रुपये हो गया है. इस अवधि में लगभग 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 5 वर्षों में 155.16 के स्तर से बढ़कर 945 रुपये हो गया है. इस अवधि में अपने शेयरधारकों को करीब 500 प्रतिशत रिटर्न दिया है. इसके अलावा पिछले 10 वर्षों में यह केमिकल स्टॉक 11.90 रुपये प्रति स्टॉक से 945 रुपये प्रति स्टॉक के स्तर तक पहुंच गया है. इसमें इस अवधि में करीब 80 गुना बढ़ोतरी हुई है.


कैसे बढ़े निवेशकों के पैसे? 
आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत का पिछला रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस केमिकल स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे आज 1.42 लाख रुपये का रिटर्न मिलता. अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एक साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 1.85 लाख रुपये हो जाती. किसी ने इस स्टॉक में 5 साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसे आज 6 लाख का रिटर्न मिल जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, तो उसे आज 80 लाख का रिटर्न मिल रहा है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ेंः Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों को किया मालमाल, दिया 841 प्रतिशत रिटर्न


Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को 5 साल में दिया 40 गुना रिटर्न, जानें निवेश की जरूरी बातें