Multibagger Stock: शेयर बाजारों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स 1,688 अंक लुढ़क गया. कोविड-19 वायरस की नई किस्म को लेकर चिंता के बीच वैश्विक बाजारों में बिकवाली के साथ घरेलू बाजार में गिरावट आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,687.94 अंक यानी 2.87 प्रतिशत का गोता लगाकर 57,107.15 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 509.80 अंक यानी 2.91 प्रतिशत लुढ़क कर 17,026.45 अंक पर बंद हुआ.


हालांकि इन सब के बीच फार्मास्युटिकल शेयरों में फिर से काफी तेजी आने की उम्मीद है, क्योंकि निवेशकों को चिंता है कि आने वाले दिनों में महामारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकती है. महामारी की पहली दो लहरों के दौरान, फार्मा शेयरों और आईटी शेयरों वैश्विक स्तर पर इक्विटी बाजारों में दो प्रमुख लाभार्थी साबित हुए थे. हालांकि, Q2FY22 में फार्मा कंपनियों ने Q1FY22 की तुलना में सालाना आधार पर मध्यम राजस्व और आय वृद्धि दर्ज की.


इसलिए, निवेशक फार्मा शेयरों पर फिर से विचार कर सकते हैं. फिर से स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता वस्तुओं, दवाओं और टीकों की मांग बढ़ सकती है. बढ़ती मांग और विनिर्माण के साथ, इस तिमाही में फार्मा शेयरों में तेजी आने का अनुमान है. कल कमजोर कारोबारी दिन में भी निफ्टी फार्मा में करीब 1.40 फीसदी की तेजी आई.


हम आपको उन 5 फार्मा स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अच्छे रिटर्न के लिए खरीदने की सलाह दी है:-


अरबिंदो फार्मा (एआरवी)



  • टारगेट प्राइस 875 रुपये, 33% की वृद्धि का अनुमान.

  • शेयरखान ने हालांकि FY22E और FY23E दोनों के लिए ARV के लिए आय अनुमानों को लगभग 5% कम कर दिया.


सिप्ला



  • 1,150, रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार.

  • शेयरखान ने 28% की वृद्धि का अनुमान लगाया है.


कैडिला हेल्थकेयर



  • 720 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कैडिला हेल्थकेयर के लिए ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार.

  • शेयरखान ने 57% की वृद्धि का अनुमान लगाया है.


इप्का लेबोरेटरीज



  • टारगेट प्राइस: 2,675 रूपये.

  • शेयरखान ने 30% की वृद्धि का अनुमान लगाया है.


लुपिन (Lupin)



  • टारगेट प्राइस: . 1,210

  • शेयरखान ने 35% की वृद्धि का अनुमान लगाया है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 



Multibagger stock: बंपर कमाई! 3 महीने में इस शेयर ने 1 लाख के बना दिए 13 लाख, निवेशकों को दिया 1200 फीसदी का रिटर्न


Earn money: सिर्फ 15000 रुपये लगाकर आप भी करें ये काम, 3 महीने में हो जाएगी 3 लाख की कमाई, जानें कैसे?