Multibagger stock 2021: साल 2021 में कई मल्टीबैगर शेयर्स (Multibagger stock) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने निवेशकों को 1200 फीसदी का रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर शेयर्स की लिस्ट में इस साल कई स्टॉक शामिल रहे हैं. 3i Infotech (3i Infotech Share Price) भी उन्हीं में से एक है, जिसने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. सिर्फ 8.45 रुपये से बढ़कर यह शेयर 108.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गया है. 

3 महीने में दिया 1200 फीसदी का रिटर्नाशेयर बाजार की रैली में कई शेयर्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इसी वजह से मल्टीबैगर और पेनी स्टॉक्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है. 3i Infotech ने अपने निवेशकों को सिर्फ 3 महीने में 1300 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. 

108 रुपये के लेवल पर पहुंचा शेयरइस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के शेयर प्राइस के मुताबिक, यह पिछले सप्ताह एनएसई पर कारोबारी दिनों में 5 फीसदी ऊपरी सर्किट पर रहा, जिसके दौरान यह शेयर 21.50 फीसदी बढ़ गया है. वहीं, पिछले एक महीने में यह स्टॉक ₹35.85 से बढ़कर ₹108.50 हो गया है. इस अवधि में शेयर में लगभग 200 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसी तरह, पिछले 3 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹8.45 प्रति शेयर (NSE पर 27 अगस्त 2021 को बंद कीमत) से बढ़कर ₹108.50 के स्तर (NSE पर 26 नवंबर 2021 को बंद कीमत) पर पहुंच गया था. इसमें लगभग 1200 फीसदी का इजाफा देखने को मिला, 

1 लाख बन जाते 3 लाखइस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के शेयर की कीमत के इतिहास से संकेत लेते हुए अगर किसी निवेशक ने एक हफ्ते पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.21 लाख हो जाता. इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और आज तक इस शेयर में निवेश बना रहता तो उसका ₹1 लाख आज ₹3 लाख हो गया होता. 

1 लाख बन जाते 13 लाखइसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹8.45 पर एक शेयर खरीदकर ₹1 लाख का निवेश किया था और निवेशक आज तक इस स्टॉक में निवेश बना रहा तो उसका ₹1 लाख आज ₹13 लाख हो गया होता.

यह भी पढ़ें: Earn money: सिर्फ 15000 रुपये लगाकर आप भी करें ये काम, 3 महीने में हो जाएगी 3 लाख की कमाई, जानें कैसे?

Indian Railways: न्यू ईयर पर करें अयोध्या, वाराणसी समेत इन 5 स्थानों के दर्शन, खर्च होंगे सिर्फ 7500 रुपये