Multibagger Stock Tips: शेयर बाजार (stock market) ने पिछले कारोबारी हफ्ते में नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57% चढ़ कर 58,129.95 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 50 618.40 अंक या 3.70 % उछल कर 17,323.60 पर बंद हुआ. Nifty मिडकैप 100 इंडेक्स में लगभग 5 % और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में करीब 4 % की तेजी आई. हम आपको बता रहे हैं कि पिछले हफ्ते 5 कौन से ऐसे शेयर रहें, जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. 


Zen Tech



  • इस स्मॉल-कैप कंपनी का शेयर पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में 53.21 फीसदी उछला.

  • 5 दिन में 100.35 रु से 153.75 रु पर यह शेयर पहुंच गया.

  • बीते शुक्रवार को ये 10 फीसदी की तेजी के साथ 153.75 रु पर बंद हुआ.


Maestros Electronics



  • पिछले हफ्ते इस कंपनी का शेयर 45.40 रु से 63.80 रु पर पहुंच गया.

  • इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 40.53% का रिटर्न मिला.

  • ये शेयर बीते शुक्रवार को 1.20% की तेजी के साथ 63.80 रु पर बंद हुआ.


BPL



  • बीपीएल के शेयर ने पिछले हफ्ते 39.61 फीसदी रिटर्न दिया.

  • इसका शेयर 35.85 रु से 50.05 रु पर पहुंच गया.

  • बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की मजबूती के साथ 50.05 रु पर बंद हुआ.


Shrestha Finvest



  • यह शेयर पिछले हफ्ते 2.41 रु से 3.36 रु पर पहुंच गया.

  • इस शेयर से 39.42 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला.

  • बीते शुक्रवार को ये शेयर 2.41 फीसदी की तेजी के साथ 3.36 रु पर बंद हुआ.


James Warren



  • यह शेयर पिछले हफ्ते 205.00 रु से 278.90 रु पर पहुंच गया.

  • निवेशकों को इस शेयर से 36.05 फीसदी का रिटर्न मिला.

  • बीते शुक्रवार को ये शेयर 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 278.90 रु पर बंद हुआ.



डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Cryptocurrency Prices Today: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में दर्ज की गई बढ़ोत्तरी, Bitcoin 52,000 डॉलर के पास


Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ा