Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd: टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) (टीटीएमएल) के शेयर गुरुवार को बीएसई पर करीब 8टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) (टीटीएमएल) के शेयर गुरुवार को बीएसई पर करीब 8 परसेंट की बढ़त के साथ 74.70 रुपये पर पहुंच गए. बुधवार को शेयर बाजार में मंदी के माहौल के बीच भी इसने 15 परसेंट की तेजी को बरकरार रखा.
पिछले दो कारोबारी दिनों में टाटा ग्रुप की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के शेयर की कीमत में 28 परसेंट तक का उछाल आया है. पिछले नौ कारोबारी सेशन में TTML के शेयर की कीमत 9 मई 2025 को 51.53 रुपये के लेवल से 45 परसेंट की छलांग लगाई. जबकि 7 मई 2025 को कंपनी के शेयर ने 50.01 के 52-हफ्ते के निचले स्तर को छुआ था.
ट्रेडिंग वॉल्यूम भी दोगुने से ज्यादा
गुरुवार के कारोबार में NSE और BSE पर ज्वॉइंट रूप से 32.36 लाख इक्विटी शेयरों के लेनदेन के साथ काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम दोगुना से अधिक हो गया. इसके मुकाबले बीएसई सेंसेक्स सुबह 09:27 बजे 0.85 परसेंट गिरकर 80,900.62 पर था.
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, 150 बिलियन डॉलर की टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस लिमिटेड को नुकसान झेल रही अपनी टेलीकॉम शाखा टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड (TTSL) में नई पूंजी डालना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि TTSL को मार्च 2026 तक केंद्र सरकार को अन्य बकाये के साथ 19,256 करोड़ रुपये समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) का भुगतान करना है.
पांच सालों में निवेशकों को हुआ खूब मुनाफा
इसकी सबसे खास बात यह है कि टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र ने बीते पांच सालों में निवेशकों को 2900 परसेंट तक का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीनों में भी इसके शेयर में 15 परसेंट तक की तेजी आई है. ऐसे में इस मल्टीबैगर स्टॉक में पांच साल पहले एक लाख रुपये निवेश करने वाले निवेशकों को 29 लाख से भी अधिक का फायदा हुआ है. आज इसके निवेश की वैल्यू 2,981,132 रुपये हो गई है. जहां पाचं साल पहले इसके शेयर की कीमत 2.65 रुपये थी, वह आज बढ़कर 79.45 रुपये तक जा पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
भारत पाक तनाव से राकेट की तरह भागा ये डिफेंस शेयर, करेगा 6400 के पार, एक्सपर्ट बोले- होगी बड़ी कमाई