Defence Stock: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद डिफेंस स्टॉक में भारी तेजी देखी जा रही है. पिछले एक महीने में ही हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल के शेयर करीब 16 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है. भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम मोदी की तरफ से स्वदेशी हथियारों की तारीफ के बाद रक्षा कंपनियों के स्टॉक में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अनुमान है कि ये शेयर और 29 प्रतिशत उछल सकता है. जेफरीज की तरफ से HAL के स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 6475 रुपये दिया गया है, और BUY रेटिंग दी है. इस वक्त ये 5000 रुपये के स्तर पर बना हुआ है.
और भाग सकता है एचएएल के शेयर
ब्रोकरेज ने एचएएल के शेयर में तेजी की जो वजह बताई है उसमें एक है मजबूत ऑर्डर. जेफ़रीज का अनुमान है कि अगले 3 से 5 साल में HAL की दोहरे अंकों में राजस्व वृद्धि जारी रहेगी, जिसे उच्च मार्जिन वाले सेवा राजस्व और एयरक्राफ्ट डिलीवरी द्वारा संचालित किया जाएगा. वित्त वर्ष 2025 में एचएएल को 1.2 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना अधिक हैं. इनमें से 1 लाख करोड़ मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर हैं जबकि बाकी रिपेयर और मेंटेनेंस से संबंधित हैं.
भविष्य में एचएएल को बड़े ऑर्डर
भविष्य में हथियार बनाने वाली कंपनी एलएएल को 65,000 करोड़ रुपये का तेजस मार्क 1A, 34,000 करोड़ का रुपये एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर, 60,000 करोड़ का सुखोई-30 अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. एचएएल मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2024 में कहा था कि सेवा राजस्व में 8-9 प्रतिशत CAGR से वृद्धि की उम्मीद है. इसके साथ ही, मैन्युफैक्चरिंग राजस्व में 15-18% CAGR वृद्धि हो सकती है. साथ ही, वित्त वर्ष 2026 से GE इंजन की डिलीवरी शुरू होने से मैन्युफैक्चरिंग से होने वाली कमाई में तेज़ी आने की उम्मीद है.