अगर कोई आपको कहे कि आप एक लाख रुपये निवेश करो और पांच साल बाद आपको 5 करोड़ रुपये मिल जाएंगे, तो शायद ही आप इस बात पर यकीन करेंगे. यह यकीन करने वाली बात है भी नहीं. ऐसा तो फिल्मों में होता है, कहानियों में होता है, लेकिन हम आज आपको बता रहे हैं कि ऐसा सच में भी हो जाता है और सपनों सरीखा यह सच हुआ है शेयर बाजार में.


निवेशक हो गए मालामाल


अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की एक कंपनी है वारी रीन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Waaree Renewable Technologies Ltd). इस शेयर ने अविश्वसनीय लगने वाली बात को सच कर दिखाया है और अपने ऊपर भरोसा दिखाने वाले निवेशकों को ऐसा रिटर्न दिया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इस शेयर ने वाकई में सिर्फ पांच साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 5 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा दिया है.


सिर्फ 17 रुपये था एक शेयर का भाव


इसके एक शेयर की कीमत आज से पांच साल पहले 20 रुपये से भी कम थी. एक फरवरी 2019 को इसका एक शेयर सिर्फ 17 रुपये का था. अभी गुरुवार 25 जनवरी को इसका शेयर 3,317.15 रुपये पर बंद हुआ. यह पांच साल में 19,412.65 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न है. मतलब इस शेयर की वैल्यू पिछले पांच सालों में करीब 474 गुना ऊपर गई है.


5 साल में 474 गुना चढ़ा भाव


इसका मतलब होता है कि अगर कोई निवेशक Waaree Renewable Technologies के शेयरों में 1 फरवरी 2019 को सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश करता और भरोसा दिखाते हुए अपने निवेश को बनाए रखता, तो आज उसके एक लाख रुपये की वैल्यू 474 गुना हो गई होती. 1 लाख रुपये का 474 गुना 4.74 करोड़ रुपये हो जाता है. यह पांच करोड़ रुपये से कुछ ही कम है.


साल भर में 6 गुने से ज्यादा तेजी


अभी इस शेयर की रफ्तार कहीं से कम नहीं पड़ी है. आखिरी कारोबारी दिवस इसके भाव पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ था. पिछले 5 दिनों में इसका भाव 27 पर्सेंट ऊपर गया है, जबकि सिर्फ एक महीने में भाव में 83 फीसदी की तेज आई है. बीते 6 महीने में इस शेयर में 129 फीसदी की शानदार तेजी आई है, जबकि एक साल में इसने 570 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाई है.


ये भी पढ़ें: पहले से कई नायाब रिकॉर्ड, अब ये नया इतिहास रचने वाली हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.