Asia's Richest Person: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे धनवान शख्स बन गए हैं. एशिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे कर दिया था पर एक बार फिर मुकेश अंबानी इस स्थान पर काबिज हो गए हैं. फोर्ब्स की बिलेनियर्स लिस्ट 2023 में भारत के मुकेश अंबानी को 9वां स्थान मिला है और वो एशिया के सबसे रईस शख्स के तौर पर सामने आए हैं.


कितनी है मुकेश अंबानी की संपत्ति


दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में 65 साल के मुकेश अंबानी 83.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 9वें स्थान पर आए हैं. इस तरह उन्होंने टॉप 10 में एक बार फिर अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट पहले स्थान पर आए हैं और उनकी कुल संपत्ति 211 अरब डॉलर की रही है.


पिछले साल 10वें स्थान पर रहे थे मुकेश अंबानी


फोर्ब्स की इस जानी मानी बिलेनियर लिस्ट में पिछले साल मुकेश अंबानी 10वें स्थान पर थे और उनकी नेटवर्थ कुल 90.7 अरब डॉलर पर थी. इस साल की लिस्ट में मुकेश अंबानी इस समय माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बामर, गूगल के लैरी पेज और सरगी ब्रिन से आगे हैं. इतना ही नहीं फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल से भी आगे बने हुए हैं.


गौतम अडानी को हुआ भारी नुकसान


अडानी अमीरों की संपत्ति में भारी गिरावट आई है और फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में ये 24वें स्थान पर आ गए हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह की नेटवर्थ में जो गिरावट आई है उसके चलते गौतम अडानी फोर्ब्स के अमीरों की लिस्ट में 24 वें स्थान पर फिसल गए हैं. 24 जनवरी को गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अमीर थे और उनकी नेटवर्थ 126 अरब डॉलर थी. इसी दिन यानी 24 मार्च को अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट निकाली और तब से अडानी समूह के शेयरों में डाउनफॉल शुरू हो गया था.


HCL Tech के शिव नादर का भी लिस्ट में है नाम


गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बने रहे. हालांकि अडानी समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में हालिया गिरावट के बाद कुल 47.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ ग्लोबल लिस्ट में 24वें स्थान पर आ गए हैं. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर 25.6 अरब डॉलर की संपत्ति और 55वीं रैंक के साथ लिस्ट में भारतीयों में तीसरे स्थान पर हैं.


भारत में बढ़ी अरबपतियों की संख्या


फोर्ब्स की अरबपतियों की ग्लोबल रैंकिंग पिछले साल 2,668 से घटकर 2023 में 2,640 हो गई है, भारत में हालांकि अरबपतियों की संख्या 2022 में 166 धनवानों से बढ़कर इस साल (2023) में 169 पर आ गई है. नेटवर्थ की गणना करने के लिए, फोर्ब्स ने 10 मार्च 2023 से स्टॉक की कीमतों और एक्सचेंज रेट्स का इस्तेमाल किया है. 


अमेरिका में सबसे ज्यादा अरबपति- फोर्ब्स


फोर्ब्स के मुताबिक अमेरिका अभी भी सबसे अधिक अरबपतियों का दावा करता है, जिसमें 735 सूची सदस्य सामूहिक रूप से 4.5 ट्रिलियन डॉलर के हैं. 2 ट्रिलियन डॉलर मूल्य के 562 अरबपतियों के साथ चीन (हांगकांग और मकाऊ सहित) दूसरे स्थान पर है, इसके बाद भारत 675 बिलियन डॉलर मूल्य के 169 अरबपतियों के साथ है. 


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price: कच्चा तेल फिर उछला और इस शहर में चढ़ गए फ्यूल के दाम, जानिए यहां लेटेस्ट रेट्स