Mukesh Ambani With Family in Ram Mandir Pran Pratishtha Samaroh: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर के प्रांगण से उनकी तस्वीर सामने आई जिसमें वो पूरे परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस तस्वीर में मौजूद दिख रहे हैं. राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के अवसर पर देश के कई जाने-माने उद्योगपति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनमें मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी शामिल रहे.

Continues below advertisement

मुकेश अंबानी ने क्या कहा

मुकेश अंबानी ना केवल भारत के सबसे रईस शख्स हैं बल्कि ये अरबपति कारोबारी भगवान में अटूट श्रद्धा भी रखते हैं. आज सुबह जब मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो उन्होंने यही कहा कि "प्रभु राम आ रहे हैं और 22 जनवरी को पूरे देश में राम दीवाली मनाई जाएगी."

पूरे परिवार के साथ लिया राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा

मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी, बेटी ईशा अंबानी और छोटे बेटे अनंत अंबानी शामिल हुए. आकाश अंबानी के साथ उनकी पत्नी श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल, अनंत अंबानी के साथ उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बने. अंबानी परिवार की एक साथ खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसमें परिवार के सभी लोग एक साथ भक्ति भाव में दिखाई दे रहे हैं. 

Continues below advertisement

परिवार सहित मुकेश अंबानी की तस्वीर चर्चित हुई

मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ राम मंदिर के प्रांगण में तस्वीर खिंचाई और इसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. आज सुबह मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा था कि "ये एक ऐतिहासिक दिन है."

ये भी पढ़ें

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर का फायदा टूरिज्म के अलावा इन उद्योग धंधों को भी, अयोध्या नगरी बनेगी सबका केंद्र