Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर देश में धार्मिक पर्यटन पर तो देखा ही जाएगा, इसके अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जो इस धार्मिक उत्सव से काफी फायदा उठा पाएंगे. इनमें ट्रांसपोर्ट से लेकर पूजा सामग्री के कारोबार शामिल हैं.


जैसा कि एक विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीज ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत को एक नया पर्यटन स्थल मिल चुका है. हर साल ये करीब 5 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है. जाहिर तौर पर इससे अयोध्या में केवल टूरिज्म ही नहीं बल्कि कई और सेक्टर भी फायदा उठाने के लिए तैयार हैं.


नया राम मंदिर जितनी विशाल और भव्य सोच के साथ बन रहा है उससे होटल, एयरलाइंस, हॉस्पिटेलिटी, एफएमसीजी, सीमेंट जैसे कई सेक्टर्स को पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है.


ट्रांसपोर्ट सेक्टर


कई निवेशक अब अयोध्या के लिए अपनी गाड़ियों को लगाने की सोच रहे हैं यानी इस पावन नगरी के लिए अपनी गाड़ियों को ट्रांसपोर्ट सेक्टर में लगाने वाले हैं. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि अयोध्या का नया राम मंदिर ट्रांसपोर्ट यानी परिवहन सेक्टर के लिए भी गेमचेंजर बनने वाला है.


पूजन सामग्री


जाहिर तौर पर धार्मिक नगरी अयोध्या जाने के बाद लोगों को जिस चीज की जरूरत पड़ेगी वो है पूजन सामग्री... यहां पूजा के सामान का कारोबार काफी तेजी से बढ़ सकता है. इसमें खास तौर पर घी, गुग्गल, कुमकुम, रोली, अक्षत, हल्दी, चंदन, धूपबत्ती, अगरबत्ती, फूल, फल, माला आदि की बिक्री में जबरदस्त तेजी आ सकती है. पूजन सामग्री का कारोबार करने के लिए अयोध्या नगरी में अपार संभावनाएं हैं.


एफएमसीजी सेक्टर


जहां पर्यटन सेक्टर को राम मंदिर के उद्घाटन का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, वहीं एफएमसीजी सेक्टर भी इससे जबरदस्त लाभ लेने की स्थिति में आ गया है. अयोध्या जैसे टूरिस्ट प्लेस में तमाम तरह की खाने-पीने की वस्तुएं पहुंचाने की जरूरत का फायदा एफएमसीजी सेक्टर को भरपूर मिलेगा.


सीमेंट सेक्टर


अयोध्या नगरी में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य सीमेंट सेक्टर के लिए बड़ा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट साबित हो सकते हैं. अयोध्या और इसके आस-पास के स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों के लिए सीमेंट सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है. लिहाजा सीमेंट सेक्टर के लिए ये कई मौका सालों में एक बार आने वाला मौका बन गया है.


इन सबके अलावा हॉस्पिटेलिटी सेक्टर, एयरलाइंस को भी इस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जमकर फायदा मिलने वाला है. अयोध्या में श्रीराम के पावन धाम में कारोबारी जगत के लिए अपार संभावानएं हैं, ये तो जगजाहिर हो ही चुका है.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बोले मुकेश अंबानी, '22 जनवरी को देश में मनेगी राम दीवाली'