IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसका लुत्फ करोड़ों जनता ने उठाया. इस साल फाइनल मैच 64.3 करोड़ दर्शकों ने देखा है. 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल सीजन 2025 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो हॉटस्टार है. इस साल हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर के बाद इसमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की 63.16 हिस्सेदारी है. 

Continues below advertisement

हर सीजन में होती है जबरदस्त कमाई

आईपीएल से BCCI की तगड़ी कमाई तो हुई ही है, लेकिन पहले एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि आईपीएल 2025 में टेलीविजन, डिजिटल प्लेटफॉर्म में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों और टीम स्पॉन्सरशिप से 6000-7000 करोड़ रुपये के बीच मुनाफे की उम्मीद है.

इस साल आईपीएल के दौरान जियोस्टार ने विज्ञापन से 6,000 करोड़ रुपये की भारी कमाई का लक्ष्य रखा था. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2025 में कंपनी 4,500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का टारगेट लेकर चल रही है. यह पिछले साल टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जेनरेट हुए 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Continues below advertisement

किस तरह से कंपनी को होता है मुनाफा? 

अब जाहिर सी बात है कि मैच देखने के लिए लोग जियोस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदेंगे, तो इससे कंपनी को मुनाफा होगा क्योंकि सब्सक्रिप्शन प्लांस से कंपनी की अच्छी-खासी कमाई होगी. इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से भी कंपनी मोटी कमाई करती है.

आमतौर पर आईपीएल मैच के दौरान दस सेकेंड के एक विज्ञापन के लिए 18 से 19 लाख चार्ज किए जाते हैं. हालांकि, इस बार फीस में 20 से 30 परसेंट इजाफा होने का भी जिक्र किया गया था. 

अंबानी की हुई कितनी कमाई?  

कंपनी अपना प्रचार बढ़ाने के लिए एड का सहारा लेती हैं और जियोस्टार जैसे ब्रॉडकास्टर्स इसके एवज में उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. फिलहाल इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि इस साल मैच के दौरान मुकेश अंबानी को कितना मुनाफा हुआ, लेकिन फाइनल मैच को लेकर लोगों में जिस तरह का क्रेज था उसे देखकर कहा जा सकता है कि अंबानी ने ताबड़तोड़ कमाई की होगी. 

ये भी पढ़ें:

क्या एसी का स्विच ऑन करते वक्त इन बातों का आया है ख्याल? इस तरह से कर रहे अपना और कुदरत का नुकसान