Muhurat Trading: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो बाजार में आगे भी तेजी का दौर जारी रह सकता है. संवत 2077 (Samvat 2077) की समाप्ति के बाद भी बाजार में बुल रन जारी रह सकता है. पिछली दिवाली से अबतक निफ्टी ने करीब 40 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स ने 79 फीसदी और मिडकैर इंडेक्स ने 66 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


पॉजिटिव रहा बाजार
बता दें इस संवत में ज्यादातर सेक्टर ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. मेटल्स (+128 फीसदी), रियल्टी (+113 फीसदी), PSU बैंक (+93 फीसदी) का रिटर्न दिया है. वहीं, फार्मा (+23 फीसदी), एफएमसीजी (+29 फीसदी), और निजी बैंक (+30 फीसदी) पर थे.


दिवाली पर होगी मुहूर्त ट्रेडिंग 
आपको बता दें कल दीवाली की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. हालांकि, शाम को सिर्फ एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी. इस साल Diwali Muhurat Trading 2021 शाम 6.15 से शुरू होगी जो शाम के 7.15 तक चलेगी.


जानें क्यों जारी रहेगी बाजार में तेजी?
पिछले छह महीनों में जीएसटी संग्रह लगातार 1.2 लाख करोड़ से अधिक हो गया है, और राजस्व संग्रह में स्थिरता देखने को मिल रही है. इसके अलावा कोरोना महामारी की 100 बिलियन डोज पूरी हो गई है, जिसके बाद अब सरकार बढ़ते उद्योग धन्धों पर ध्यान दे रही है. देशभर में तेजी से बढ़ रहे टीकाकरण की वजह से कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही देश में कारोबार ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. इसके साथ बी भारत आर्थिक विकास की लहर की तरफ आगे बढ़ रहा है. 


ब्रोकरेज हाउस ने सुझाए कुछ स्टॉक्स
संवत 2078 के लिए, तकनीकी चार्ट का उपयोग करने वाले प्रमुख ब्रोकरेज हाउसों ने आपके लिए कुछ शेयरों की पहचान की है जो बाजारों से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इन शेयरों को अलग-अलग सेक्टर से चुना गया है. जिनमें निवेश करके आप अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड बना सकते हैं. 


एक्सिस सिक्योरिटीज ने 20 से 30 फीसदी तक रिटर्न देने वाले कुछ स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं, जिसके जरिए आप संवत 2078 में अच्छी कमाई कर सकते हैं-



  • KEC International- 27 फीसदी

  • United Spirits- 25 फीसदी

  • Kolte Patil Developers- 32 फीसदी

  • State Bank of India- 26 फीसदी

  • Ashoke Layland- 30 फीसदी

  • Minda Corporation- 37 फीसदी

  • Bharti Airtel- 25 फीसदी

  • ACC Ltd.- 19 फीसदी

  • TCS Limited- 21 फीसदी

  • SBI Cards Limited- 24 फीसदी

  • Grasim Industries- 21 फीसदी 


मार्केट गुरु संजीव भसीन ने इस दिवाली मल्टीबैगर पोर्टफोलियो में इन स्टॉक्स को शामिल किया है-


लार्ज कैप स्टॉक्स- 



  • ICICI Bank- 16 फीसदी रिटर्न

  • Infosys- 22 फीसदी रिटर्न

  • Tata Motors- 27 फीसदी रिटर्न

  • HDFC Bank- 25 फीसदी रिटर्न

  • Larsen&Toubro- 21 फीसदी रिटर्न

  • Tata Steel- 48 फीसदी रिटर्न


मिडकैप स्टॉक्स-



  • Tube Investments of India- 12 फीसदी रिटर्न

  • Deepak Nitrate- 30 फीसदी रिटर्न

  • SW Solar- 82 फीसदी रिटर्न

  • RSWM- 83 फीसदी रिटर्न

  • Shriram Transport Finance- 23 फीसदी रिटर्न

  • Persistent Systems- 22 फीसदी रिटर्न

  • Tata Chemicals- 28 फीसदी रिटर्न


जानें क्या बोले एक्सपर्ट?
आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने अपने ग्राहकों से एक नोट में कहा कि "हम मानते हैं कि एक मजबूत व्यापार मॉडल और एक लचीली बैलेंस शीट वाली कंपनियां पोर्टफोलियो को अच्छा बनाने में मदद करेंगी. निवेश चक्र निरंतर आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हैं, और सुधार के दृष्टिकोण पर आय घरेलू निवेश खर्च को प्रोत्साहित करेगी," 


यह भी पढ़ें: 


PNB Loan: दिवाली पर PNB ने दी बड़ी राहत, सस्ता कर दिया लोन, अब देना होगा सिर्फ इतना ब्याज


IPO News: आपने भी पिछले 3 दिनों में किसी IPO में पैसा लगाया है तो जान लें ये जरूरी बात, फायदे में रहेंगे आप...