Mahila Samman Savings Certificate: केंद्र सरकार समय-समय पर महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. बजट 2023 पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत योजना की स्पेशल स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम को खासतौर पर महिलाओं की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है.

Continues below advertisement

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के डिटेल्स जानें

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम एक छोटी बचत योजना है, जिसमें महिलाएं 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं. इस स्कीम में जमा राशि पर 7.50 फीसदी का ब्याज दर कंपाउंडिंग के आधार पर मिलता है. योजना का मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का है. अगर आप नवंबर, 2023 में पैसे निवेश करते हैं तो खाते की मैच्योरिटी नवंबर 2025 में होगी. मगर, कई बार पैसे निवेश करने के बाद लोगों को अवधि पूरी होने से पहले खाते को बंद करना पड़ता है. ऐसे में इस स्कीम के तहत आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा मिलती है. आप एक साल के बाद भी खाते से पैसे निकाल सकते हैं. 

क्या है MSSC खाते के प्रीमैच्योर विड्रॉल रूल्स?

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत आपको खाता खोलने के एक साल के बाद जमा राशि का 40 फीसदी तक विड्रॉल करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी पैसे क्लेम करके जमा राशि को निकाल सकता है. इसके अलावा खाताधारक किसी बड़ी बीमारी की स्थिति में भी खाते से प्रीमैच्योर विड्रॉल कर सकते हैं. अगर आप किसी भी कारण से खाते को समय से पहले बंद करते हैं तो आपको 7.50 फीसदी के बजाय 5.50 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा.

Continues below advertisement

कैसे खोलें खाता?

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत किसी भी उम्र की महिला इस खाते को खुलवा सकती है. सरकार ने इसके लिए कोई उम्र तय नहीं की है. नाबालिग बच्ची का खाता माता-पिता की देखरेख में खुलता है. इस खाते को आप पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में खुलवा सकते हैं. खाता खुलवाते वक्त आपको आपको एक फॉर्म जमा करके केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इसके बाद 2 लाख रुपये तक आप इस खाते में जमा कर सकते हैं.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin

ये भी पढ़ें-

IREDA IPO Allotment Date: जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद इरेडा ने तय की अलॉटमेंट डेट, जानें GMP से लेकर स्टेटस चेक करने का तरीका