एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से इन दिनों कई लोग खूब कमाई कर रहे हैं. अभी तो एक क्रिएटर ने एक्ससे कमाई का ऐसा बेमिसाल रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे शायद कोई तोड़ भी न पाए. सिर्फ एक वीडियो से करोड़ों में कमाई कर लेना मामूली बात भी नहीं है.


एक सप्ताह में हुई करोड़ों की कमाई


यह कहानी है फेमस अमेरिकी यूट्यूबर जिम्मी डोनाल्डसन यानी मिस्टर बीस्ट की. मिस्टर बीस्ट ने खुद ही एक्स पर वीडियो डालने के बाद हुई कमाई का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक्स पर सिर्फ एक वीडियो डालकर उन्हें 2,63,000 डॉलर यानी करीब 2.20 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है. मिस्टर बीस्ट के इस वीडियो को एक्स पर महज एक सप्ताह में 15 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल गए. इस तरह उन्हें करोड़ों में कमाई हो गई.


पुराने वीडियो को किया अपलोड


यह एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिस्टर बीस्ट का पहला वीडियो था. मिस्टर बीस्ट ने $1 vs $100,000,000 Car! नाम से वीडियो को एक्स पर सिर्फ टेस्ट करने के लिए डाला था कि इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. यह कोई नया वीडियो भी नहीं था. मिस्टर बीस्ट इसे अपने यूट्यूब चैनल पर पिछले साल सितंबर में ही अपलोड कर चुके थे. इसे अब एक्स पर फिर से अपलोड किया गया था.


इस कारण मिला तगड़ा रिस्पॉन्स


इस वीडियो में मिस्टर बीस्ट और उनकी टीम ने कई अनोखे व्हीकल का इस्तेमाल किया. वीडियो में उड़ने वाली कारों और एम्फीबियन कारों समेत कई यूनिक कारों को आजमाया. एक्स पर वीडियो को व्यूअर्स के साथ-साथ एडवरटाइजर्स से भी शानदार रिस्पॉन्स मिला. मिस्टर बीस्ट खुद स्वीकार करते हैं कि उनके पहले वीडियो को एडवरटाइजर्स से मिले विशेष रिस्पॉन्स के कारण ही इस तरह की कमाई हो पाई.


ट्विटर का रिब्रांडेड रूप है एक्स


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था. एलन मस्क ने करीब दो साल पहले ट्विटर को खरीद लिया उसे एक्स नाम से रिब्रांड किया. पहले एक्स का फोकस वीडियो कंटेंट पर नहीं था, लेकिन रिब्रांडिंग के बाद वीडियो प्लेटफॉर्म के रूप में भी उसे डेवलप किया गया. एलन मस्क ने पिछले साल ऐलान किया कि एक्स अपने कंटेंट क्रिएटर्स के साथ ऐड रेवेन्यू शेयर करेगी. इस बदलाव के बाद एक्स पर एक्टिव क्रिएटर्स अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 21 महीने बाद मिलेगा सस्ते डीजल-पेट्रोल का तोहफा? इक्रा की इस रिपोर्ट ने बढ़ाई उम्मीद