Modi Government Welfare Schemes: आज से ठीक 8 वर्ष पहले 9 मई 2015 को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी अपनी सरकार की तीन ऐसी योजनाओं को लॉन्च किया जो मोदी सरकार की लोकप्रियता को बढ़ाने में सबसे मददगार साबित हुई है. इन योजनाओं के नाम हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) जो अपने लॉन्च की 8वीं वर्षगांठ मना रही है. 


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के 8 साल पूरे होने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि ये तीन जन सुरक्षा वाली योजनाएं नागरिकों की भलाई के लिए समर्पित हैं और अप्रत्याशित जोखिमों, हानियों और वित्तीय अनिश्चितताओं के दौर में आम जीवन को सुरक्षा प्रदान करती हैं. वित्त मंत्री ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 26 अप्रैल 2023 तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  के साथ 16.2 करोड़, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  के साथ 34.2 करोड़ और अटल पेंशन योजना के साथ 5.2 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. 


वित्त मंत्री के मुताबिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने 6.64 लाख परिवारों को सहायता प्रदान की है और बीमा दावों के रूप में इन परिवारों को 13,290 करोड़ रुपये दिए गए हैं. तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 1.15 लाख से अधिक परिवारों को 2,302 करोड़ रुपये के क्लेम वितरित किए गए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि दोनों बीमा योजनाओं के लिए क्लेम प्रोसेस को आसान बनाने की वजह से क्लेम का तेजी से निपटारा किया जा सका है.


आईए डालते हैं तीनों योजनाओं पर एक नजर


1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक जीवन बीमा योजना बीमित व्यक्ति के किसी भी वजह से होने वाली मृत्यु को कवर करती है और हर साल इस योजना के लिए प्रीमियम का भुगतान कर पॉलिसी को रिन्यू कराया जाता है.  18-50 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्ति इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं. उनके पास एक बैंक या डाकघर में खाता होना चाहिए. 50 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले योजना में शामिल होने वाले लोग नियमित प्रीमियम के भुगतान पर 55 वर्ष की आयु तक प्रीमियम के भुगतान किए जाने पर जीवन पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं. 436 रुपये प्रति वर्ष की प्रीमियम के भुगतान पर 2 लाख रुपये का जीवन कवर मिलता है जो पॉलिसी होल्डर के मृत्यु होने पर पर दी जाती है. 






 


योजना के लिए एनरोलमेंट  खाताधारक अपने बैंक की शाखा/बीसी पॉइंट या बैंक की वेबसाइट पर जाकर या डाकघर बचत बैंक खाते के मामले में डाकघर में कर सकते हैं. योजना के तहत प्रीमियम खाताधारक के बैंक खाते से हर साल ऑटो डेबिट किया जाता है. 26 अप्रैल 2023 तक, योजना में कुल 16.19 करोड़ ने एनरोलमेंट कराया है और 6,64,520 दावों के लिए 13,290.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. 


2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना बीमा योजना है जो दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता के लिए पॉलिसी होल्डर को बीमा कवर प्रदान करती है. बीमा पॉलिसी होल्डर को साल दर साल इस पॉलिसी को रिन्यू कराना होता है.  इस योजना में एनरोलमेंट 18-70 वर्ष के आयु वाले व्यक्ति करा सकते हैं और उनके पास एक व्यक्तिगत बैंक या डाकघर खाता होना चाहिए.  इस योजना के लिए 20 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होता है जिसपर 2 लाख रुपये (आंशिक विकलांगता के मामले में 1 लाख रुपये) का दुर्घटना मृत्यु सह विकलांगता कवर मिलता है. 






योजना के तहत एनरोलमेंट खाताधारक के बैंक की शाखा/बीसी प्वाइंट या बैंक की वेबसाइट पर या डाकघर बचत बैंक खाते के मामले में डाकघर में जाकर किया जा सकता है. योजना के तहत प्रीमियम खाताधारक के बैंक खाते से हर साल ऑटो डेबिट किया जाता है. 26 अप्रैल तक योजना के तहत कुल 34.18 करोड़ से अधिक लोगों ने एनरोलमेंट कराया है. और अभी तक 1,15,951 दावों के लिए 2,302.26 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. 


3. अटल पेंशन योजना 


अटल पेंशन योजना (एपीवाई) सभी भारतीयों, विशेष रूप से गरीबों, वंचितों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जो 60 साल के आयु के बाद वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने और उनके भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करती है. अटल पेंशन योजना के तहत इस स्कीम से जुड़े लोगों को 60 साल के आयप के बाद पेंशन दिया जाएगा. अटल पेंशन योजना को संचालित करने वाली एजेंसी पीएफआरडीए है. 






अटल पेंशन योजना  18 से 40 वर्ष की आयु के सभी बैंक खाताधारकों के लिए खुला है जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं. जितना वो पेंशन चाहते हैं उस हिसाब से प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है.  इस योजना में शामिल होने के बाद लाभार्थियों द्वारा किए गए योगदान के आधार पर उनकी 60 वर्ष की आयु के बाद गारंटी शुदा न्यूनतम मासिक पेंशन 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5000 रुपये दी जाएगी. अगर योजना के सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके पति या पत्नी को और फिर उन दोनों की मृत्यु के बाद कुल पेंशन राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी. हर महीने, तिमाही, छमाही आधार पर प्रीमियम का भुगतान करना होता है. 27 अप्रैल तक अटल पेंशन योजना में 5.2 करोड़ लोग एनरोलमेंट करा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें:


 11 रुपये से 1 लाख का सफर, ये है भारत का सबसे महंगा शेयर... सचिन और कोहली से भी सीधा कनेक्शन!