नई दिल्लीः देश की जनता के लिए एक बहुत बड़ी काम की खबर आ गई है जिसे जान आपको बेहद खुशी होगी. अब से एयरपोर्ट, होटल और मॉल सभी जगह मिनरल वॉटर बोतल एक रेट में मिलेगी. यानी अब से आपको एयरपोर्ट, मॉल वगैरह में पीने के पानी के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उपभोक्ता मामलोंके मंत्री रामविलास पासवान ने इस बारे में ट्वीट कर ये बड़ी जानकारी दी है.

उपभोक्‍ता मंत्रालय के उपभोक्‍ता फोरम में बोतलबंद पानी की अलग-अलग जगहों पर वसूली जाने वाली कीमतों से जुड़ी शिकायतें बड़े पैमाने पर आ रही हैं. शिकायतों से पता चला है कि कंपनियों द्वारा बाकायदा अलग प्रिंट रेट दर्ज किया जा रहा था. इसका कंपनियों से मंत्रालय द्वारा जवाब भी मांगा गया है. कंपनियों के हेल्‍पलाइन से लिंक होने से वे हेल्‍पलाइन पर आने वाली शिकायतों का खुद ही संज्ञान भी ले रही हैं. हालांकि ये नियम तब तक लागू नहीं होगा जब तक कानून में बदलाव नहीं होगा. अभी सिर्फ रामविलास पासवान ने ट्वीट करके ही जानकारी दी है लेकिन इसके कानून के रूप में लागू होने में वक्त लगेगा. जाहिर तौर पर इस खबर से आम मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि एयरपोर्ट, मॉल, होटलों आदि में मिनरल वॉटर यानी पीने के पानी की बोतल के लिए 50-60 रुपये प्रति लीटर तक भी वसूले जाते हैं जबकि इसकी वास्तविक कीमत 10-15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा नहीं होती है.