नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने ग्रुप-डी में जम्मू एवं कश्मीर को छह विकेट से हरा कर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. धोनी ने टॉस जीतकर जम्मू एवं कश्मीर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. शहबाज नदीम (5-42) की बदौलत झारखंड ने जम्मू एवं कश्मीर को 43 ओवरों में 184 रनों पर ढेर कर दिया.
जम्मू एवं कश्मीर के लिए ओवैस शाह ने सर्वाधिक 59 और कप्तान परवेज रसूल ने 45 रनों का योगदान दिया.
झारखंड ने खराब शरुआत के बाद कुमार देबब्रत के 78 रनों की पारी के दम पर लक्ष्य को 35 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (2) पारी की चौथी गेंद पर आउट हो गए थे. शशीम राठौर ने देवव्रत के साथ मिलकर टीम को सकंट से बाहर निकाला. सौरव तिवारी ने 30 रन बनाए. धोनी (नाबाद 19) और ईशान जग्गी (7) ने जीत की औपचारिकता पूरी की.
इस जीत के बाद झारखंड ने ग्रुप दौर का अंत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर किया है. इस ग्रुप के दूसरे मैच में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को तीन विकेट से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु चौहान (62) और कप्तान मोहम्मद कैफ के नाबाद 39 रनों की मदद से 48.5 ओवरों में 199 रन बनाए थे. कर्नाटक ने 37.3 ओवरों में सात विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. मयंक अग्रवाल ने कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. उन्होंने 76 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े.
कर्नाटक की टीम ग्रुप दौर में एक भी मैच नहीं हारी. उसने अपने सभी छह मैच जीत 24 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया. वहीं, सर्विसेज ने इस ग्रुप के एक और मैच में हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम सर्विसेज के तीन गेंदबाजों के सामने नतमस्तक होकर 28.5 ओवरों में 88 रनों पर ढेर हो गई. सर्विसेज के लिए दिवेश पठानिया ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. सूरज यादव और सच्चिानंद पांडे ने तीन-तीन विकेट लिए. हैदारबाद के लिए सर्वोच्च स्कोर चामा मिलिंद (32) ने बनाया.
सर्विसेज ने 20.2 में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. गौरव कोचर ने 24 और राहुल सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद की टीम के इस मैच से पहले 16 अंक थे और झारखंड के 12 अंक. हैदराबाद को क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए अपना मुकाबला जीतना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
दिल्ली ने उप्र की उम्मीदों पर फेरा पानी, तमिलनाडु क्वार्टरफाइनल में
बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 112 रन से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में अपने अभियान का जीत से अंत किया.
दिल्ली पहले ही क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था जबकि उत्तर प्रदेश के पास मौका था. ग्रुप बी से महाराष्ट्र पहले ही क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका था जबकि तमिलनाडु ने त्रिपुरा को 262 रन से हराकर इस ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अंतिम आठ में जगह बनायी. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम 48.4 ओवर में 220 रन पर आउट हो गयी.
उन्मुक्त चंद ने अच्छी फार्म बरकरार रखते हुए 78 रन बनाये जबकि युवा हिम्मत सिंह ने 51 रन का योगदान दिया. उत्तर प्रदेश की तरफ से अंकित राजपूत ने तीन जबकि अमित मिश्रा और अक्षदीप नाथ ने दो . दो विकेट लिये. इसके बाद खेजरोलिया की घातक गेंदबाजी के आगे उत्तर प्रदेश की टीम 21.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गयी.
खेजरोलिया ने 22 रन देकर पांच विकेट लिये. उनके अलावा सुबोध भाटी और विकास टोकस ने दो-दो विकेट हासिल किये. उत्तर प्रदेश के लिये रिकूं सिंह ने सर्वाधिक 43 रन बनाये. दिल्ली ने इस तरह से छह मैचों में तीन जीत से 12 अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया. उत्तर प्रदेश के भी 12 अंक रहे लेकिन वह बेहतर रन गति के आधार पर दिल्ली से आगे रहा.
क्राइस्ट ने 29 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. एम मोहम्मद और रामलिंगम रोहित ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया. इससे पहले त्रिपुरा की तरफ से उदयन बोस ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 73 रन देकर चार विकेट लिये थे.
तमिलनाडु के छह मैचों में महाराष्ट्र के समान 20 अंक रहे लेकिन बेहतर रन गति के आधार पर वह ग्रुप बी से शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहा. त्रिपुरा के 12 अंक रहे और उसे पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा. ग्रुप बी के कटक में ही खेले गये मैच में केरल ने हिमाचल प्रदेश को 42 रन से पराजित करके अपनी पहली जीत दर्ज की.
केरल ने मोहम्मद अजहरूद्दीन (73), विष्णु विनोद (93) और संजू सैमसन (51) के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 297 रन बनाये. हिमाचल की टीम इसके जवाब में 47.1 ओवर में 255 रन पर आउट हो गयी. हिमाचल की तरफ से सुमित वर्मा (59), अंकित कौशिक (59) और प्रशांत चोपड़ा (50) ने अर्धशतक लगाये. केरल की तरफ से फाबिद अहमद ने 38 रन देकर चार विकेट लिये. इन दोनों टीमों के समान चार चार अंक रहे.
क्वार्टर फाइनल में पहुंचा विदर्भ, बड़ौदा
जितेश शर्मा (83) और गणेश सतीश (73) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप मैच में सोमवार को असम को 104 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 273 रन बनाए. इस लक्ष्य को असम की टीम हासिल नहीं कर पाई और 169 रनों पर ही सिमट गई.
असम के लिए प्रीतम दास गेंद और बल्ले दोनों से सर्वोच्च योगदान दिया. प्रीतम ने गेंदबाजी करते हुए जहां तीन विकेट चटकाए, वहीं बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. असम की पारी को 41.1 ओवरों में समटेने में अभिषेक चौरसिया (37/6) की भूमिका अहम रही.
ग्रुप-ए में हुए एक अन्य मैच में हरियाणा से 85 रनों से हारने के बावजूद बड़ौदा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल करने में सफल रहा. हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम ने राहुल तेवतिया (नाबाद 78), नितिन सैनी (67) और राहुल डागर ( नाबाद 56) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए. लक्ष्य हासिल करने उतरी बड़ौदा की टीम हालांकि 40.1 ओवरों में 181 पर ही ढेर हो गई.
हरियाणा के लिए आशीष हुड्डा और संजय पहल ने तीन-तीन विकेट लिए. टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में सोमवार को अंतिम ग्रुप मैच ओडिशा और पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें ओडिशा ने बाजी मारी. ओडिशा ने पंजाब को 69 रनों से हराया.
गोविंदा पोद्दार (120) की शानदार शतकीय पारी के दम पर ओडिशा ने 240 रन बनाए और धीरज सिंह (49/5) की दमदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब की पारी 171 रनों पर ही समेट दी. इस जीत के बावजूद ओडिशा की टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही.
त्रिपुरा को रौंदकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा तमिलनाडु
दिनेश कार्तिक (81) की बल्लेबाजी और ए.अश्विन क्रिस्ट (5/29) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सोमवार को त्रिपुरा को 262 रनों से हरा दिया. इस अंतिम ग्रुप मैच में जीत हासिल करने के साथ ही तमिलनाडु ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने कार्तिक और वी. गंगा श्रीधर राजू (77) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर त्रिपुरा के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा. त्रिपुरा की टीम 75 रनों पर ही ढेर हो गई.
त्रिपुरा की टीम के लिए स्मित पटेल ने 22 रन बनाए. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सका. टीम के गेंदबाज उडियान बोस ने तमिलनाडु के चार विकेट गिराए. इस टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सोमवार को दो और मैच खेले गए. ये मैच दिल्ला-उत्तर प्रदेश और केरल-हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए.
दिल्ली ने भुवनेश्वर के केआईआईटी स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्मुक्त चंद (78) और हिम्मत सिंह (54) के अर्धशतकों के साथ-साथ कुलवंत खेजरोलिया (5/22) की गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश को 112 रनों से हराया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने सभी विकेट खोकर 220 रन बनाए थे, जिसे उत्तर प्रदेश की टीम हासिल नहीं कर पाई और 21.3 ओवरों में 108 रन पर ही ढेर हो गई. इसके अलावा, केरल ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश को 42 रनों से हराया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम ने विष्णु विनोद (93), मोहम्मद अजहरुद्दीन (73) और संजु सैमसन की बेहतरीन पारी की बदौलत हिमाचल प्रदेश के समक्ष 298 रनों का लक्ष्य रखा.
केरल के इस लक्ष्य को हिमाचल प्रदेश की टीम कप्तान सुमित वर्मा (59), अंकित कौशिक (59) और प्रशांत चोपड़ा (50) के अर्धशतकों के बावजूद हासिल नहीं कर पाई और 255 रनों पर आउट हो गई. हिमाचल प्रदेश की इस पारी को समेटने में केरल के गेंदबाज फाबिद अहमद ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कुल चार विकेट चटकाए.
बंगाल, गुजरात क्वार्टर फाइनल में
कप्तान पार्थिव पटेल की नाबाद 88 रनों की पारी की बदौलत मौजूदा विजेता गुजरात ने सोमवार को बंगाल को ग्रुप-सी में सात विकेट से हराते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवरों में 168 रनों पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह ने गुजरात के लिए कसी हुई गेंदबाजी की और कोटे के 10 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वरन और आमिर गनी ने 37-37 रनों की पारियां खेलीं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 28 ओवरों में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. भार्गव मेराई (नाबाद 24) और रुजुल भट्ट (नाबाद 5) ने जीत की औपचारिकता को पूरा किया. पटेल ने अपनी पारी में 82 गेंदों का सामना किया और 13 चौके लगाए.
इस हार के बाद भी बंगाल ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ग्रुप दौर का अंत होने पर बंगाल और मुंबई दोनों के 16-16 अंक हैं लेकिन बेहतर रनरेट होने के कारण बंगाल को क्वार्टर फाइनल का टिकट मिला.
इस ग्रुप के एक अन्य मैच में मुंबई ने गोवा को आठ विकेट से आसान मात दी. गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक नायर (4-23) की घातक गेंदबाजी के कारण 35 ओवरों में 95 रनों पर ही ढेर हो गई. कप्तान सगुन कामत ने गोवा के लिए सर्वाधिक 23 रन बनाए.
मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और कप्तान आदित्य तारे की तूफानी पारियों की मदद से यह लक्ष्य 5.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. यादव ने 11 गेंद खेलते हुए चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. तारे ने भी अपनी पारी में 11 गेंदें खेलीं. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए.
इस ग्रुप के तीसरे मैच में हनुमा विहारी के 135 रनों के दम पर आंध्र प्रदेश ने राजस्थान को आठ विकेट से मात दी. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरुर (67) और तेजिंदर सिंह (नाबाद 60) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवरों में 235 रन बनाए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीकर भरत (1) के रूप में झटका लगा. लेकिन इसके बाद विहारी ने प्रशांत कुमार (62) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. प्रशांत के आउट होने के बाद रवि तेजा (नाबाद 27) ने विहारी का साथ दिया और टीम को जीत दिलाई.