Post Office Schemes: नए साल की शुरुआत के साथ ही बहुत से लोग अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning)  करने लगते हैं. इससे उन्हें पूरे साल पैसों की कमी से न जूझना पड़ेगा. आजकल निवेशकों के लिए बहुत से इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स मौजूद हैं, लेकिन बहुत से लोग आज भी सेफ निवेश की तलाश में रहते हैं. इस तरह के लोगों के लिए भारतीय डाक की स्कीम्स में निवेश करना बहुत फायदेमंद है. पोस्ट ऑफिस अलग-अलग कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से कई योजनाएं लॉन्च करता रहता है जिसमें सरकारी गारंटी (Government Guarantee Scheme) की सुरक्षा मिलती है. अगर आप भी साल 2023 में नए निवेश ऑप्शन्स की तलाश में हैं तो हम आपको पोस्ट ऑफिस की उन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं जिसमें निवेश करके आपको तगड़ा रिटर्न हासिल हो सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में-


मंथली इनकम स्कीम-
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) एक शानदार निवेश ऑप्शन है. इस स्कीम में अगर आप एकमुश्त पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो आपको हर महीने पोस्ट ऑफिस द्वारा गारंटीड रिटर्न मिलता है.इस स्कीम में निवेशकों को 6.7 फीसदी का ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम में आप अगर आप सिंगल खाते में 4.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 2,475 रुपये की रकम हर महीने मिलेगी. इस स्कीम में आप किल 5 सालों के लिए अपने पैसे निवेश कर सकते हैं.


पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम (Recurring Deposit Scheme) एक शानदार निवेश ऑप्शन है जिसमें आप हर महीने छोटी राशि निवेश करके मोटा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आप इस स्कीम में पांच साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको सालाना के आधार पर 5.8 फीसदी ब्याज मिलेगा. ऐसे में 5,000 रुपये अगर आप हर महीने निवेश करते हैं तो आपको 5 साल बाद 3,48,480 रुपये मिलेगा. इसमें 3 लाख निवेश की राशि और 48,480 रुपये बतौर ब्याज मिलेंगे.


पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund) पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम है जिसमें निवेश करने पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर सालाना के आधार पर मिलता है. इस स्कीम में आप 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश एक साल में कर सकते हैं. इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है.


किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)  स्कीम में निवेश करने पर आपको 7 फीसदी तक का ब्याज दर मिल रहा है. इस स्कीम में आप 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 100 के मल्टीपल तक अपनी मर्जी के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आपके पैसे केवल 123 महीने में डबल हो जाते हैं. अगर आपने 5 लाख रुपये का निवेश किया है तो 123 महीने के बाद आपको 10 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Sahara News: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की बढ़ी मुश्किलें, SEBI से दिया बैंक और डीमैट अकाउंट्स को कुर्क करने का आदेश