PM Kisan Saman Nidhi: किसानों को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को साल में छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह पूरी राशि तीन किस्‍तों में लाभार्थी किसान के बैंक खाते में डाली जाती है.


अब तक इस योजना के तहत अब तक किसानों को 10 किस्‍तें मिल चुकी हैं. पीएम किसान (PM Kisan) की 11वीं किस्‍त अभी आनी वाली है. सरकार ने अब इस योजना में पंजीकृत सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) कराने की आखिरी तारीख 31 मई, 2022 है. गौरतलब है कि जो किसान यह प्रक्रिया पूरी नहीं करेगा, उसे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.


ई-केवाईसी कराने के तरीके


किसान दो तरीकों से पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं. ई-केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से पूरी की जा सकती है. इसके अलावा किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.


ध्‍यान देने वाली बाद ये है कि अगर किसान स्‍वयं ओटीपी माध्‍यम से ई-केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए एक रकम खर्च करनी होंगी.


इतनी होती है फीस


कॉमन सर्विस सेंटर पर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान की बायोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी की जाएगी. इसका मतलब है कि किसान की उंगलियों की छाप से यह प्रक्रिया पूरी की जाती है. इसके साथ ही लाभार्थी किसान के आधार कार्ड और रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर पड़ेगी.


कॉमन सर्विस सेंटर पर ई-केवाईसी के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) ली जाती है. साथ ही सीएससी संचालक भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं. इस तरह सीएससी से ईकेवाईसी कराने पर आपको 37 रुपये तक देने पड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें


LIC IPO पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया इनकार, आखिर किसकी याचिका पर कही ये बड़ी बात


Retirement Plan: इस तरह की प्लानिंग करके रिटायरमेंट में आराम से करें खर्च, पढ़ें पूरी खबर