कोविड-19 के दौरान से बहुत सी कंपनियां अभी भी घर से काम करने की अनुमति दे रही हैं. इसी में से एक ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (E-commerce Company Meesho) भी है, जो अब अपने वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के कल्चर को बंद करने का प्लान कर रही है. मीशो ने एक जून, 2023 से फ्लेक्सी मॉडल अपनाने का ऐलान किया है. इस नई पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को कुछ दिन घर से और कुछ दिन ऑफिस से आकर काम करना होगा. 


मीशो ने अपने कर्मचारियों को (Meesho Employees) ऑफिस बुलाने का ऐलान ऐसे समय में किया है, जब बेंगलुरु में प्रॉपर्टी के दाम (Property in Bengaluru) बढ़ रहे हैं और सभी कंपनियां तेजी से अपना ऑफिस खोल रही हैं. कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों को दफ्तर बुलाने का फैसला सर्वे के बाद लिया गया है. साथ ही यहां आने पर कर्मचारियों को कई वित्तीय सुविधाएं दी जाएंगी. 


कंपनी देगी आर्थिक सपोर्ट 


मीशो ने यह कहा है कि कर्मचारियों के दफ्तर आने पर आर्थिक सपोर्ट दिया जाएगा. ई-कॉमर्स कंपनी बेंगलुरु आने वाले कर्मचारियों को ट्रेवेल का खर्च, ब्रोकरेज चार्ज, सामान का ट्रांसपोर्टेशन, स्कूल में ​दोबारा से एडमिशन और 6 साल तक के बच्चों के लिए केयर फैसिलि​टी दी जाएगी. इसके अलावा, अन्य सुविधाएं भी कंपनी की ओर से ​दी जा सकती हैं. 


एक साल पहले​ दिया था WFH


कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी के अंदर सर्वे किया गया था, जिसमें पता चला है कि ज्यादातर लोग आपसी सहयोग बढ़ाना चाहते और साथ आकर तेजी से काम करना चाहते हैं. साथ अधिक इंट्रैक्शन करना चाहते हैं. सर्वे में ज्यादातर कर्मचारियों ने दफ्तर आकर काम करने में सहमति जताई है. बता दें कि एक साल पहले कंपनी ने WFH की सुविधा दी थी. 



1 दिन ऑफिस आना होगा 


मीशो कर्मचारियों को एक दिन ऑफिस आने और बाकी दिन घर से काम करने के लिए कहेगी. कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर आशीष कुमार ने कहा कि यह कल्चर कंपनी के कर्मचारियों के फीडबैक के आधार पर लिया गया है. 


यह भी पढ़ें 
New Rules For Twitter: हफ्ते में 80 घंटे काम और WFH हुआ खत्म, जानें Elon Musk के ट्विटर एंप्लाइज के लिए नए आदेश