Meesho: ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो (Meesho) ने दुनिया की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) और उसकी प्रतिद्वंदी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को पटखनी दे दी है. मीशो अब भारत में सबसे तेजी से अपना कस्टमर बेस बढ़ाने वाली कंपनी बन गई है. ग्लोबल एसेट मैनेजर अलायंसबर्नस्टीन की रिपोर्ट के अनुसार, मीशो का कस्टमर बेस सबसे तेजी से बढ़ा है. देश के छोटे एवं मंझोले शहरों पर फोकस करने की मीशो की रणनीति अब अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गजों पर भारी पड़ रही है. 


फ्लिपकार्ट अभी भी मार्केट लीडर 


रिपोर्ट के अनुसार, मीशो का यूजर बेस 32 फीसदी हो चुका है. वित्त वर्ष 2023 में उसने नए कस्टमर जोड़ने में वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट और अमेजन को पीछे छोड़ा है. लगभह 95 फीसदी नॉन ब्रांडेड प्रोडक्ट और 80 फीसदी रिटेल विक्रेताओं के साथ मीशो का एक्टिव यूजर बेस 12 करोड़ कस्टमर्स का हो गया है. हालांकि, फ्लिपकार्ट 48 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ ई-कॉमर्स सेक्टर में मार्केट लीडर बनी हुई है. अमेजन के पास 13 फीसदी हिस्सेदारी है. फ्लिपकार्ट का मोबाइल फोन सेगमेंट में भी 48 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दबदबा है. रिपोर्ट के मुताबिक, कपड़ों के सेगमेंट में फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी रही.


किस वजह से सरपट भाग रही मीशो


मीशो ने टियर-2 और टियर 3 इलाकों में मजबूत पकड़ बना ली है. उसने छोटे शहरों पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति से ई-कॉमर्स दिग्गजों को पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को जीरो कमीशन मॉडल ने बहुत फायदा पहुंचाया है. वित्त वर्ष 2023 में मीशो का ऑर्डर वॉल्यूम सालाना आधार पर 43 फीसदी और रेवेन्यू 54 फीसदी बढ़ा है.


आजियो की फैशन ई-कॉमर्स पर तगड़ी पकड़


फैशन ई-कॉमर्स सेगमेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज की आजिओ (Ajio) की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 30 फीसदी हो गई है. हालांकि, फ्लिपकार्ट अपने मिंत्रा के दम पर यहां भी 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने मोबाइल फोन और कपड़ों के दम पर अपनी बाजार हिस्सेदारी पर पकड़ बनाई हुई है. 


ई-ग्रॉसरी सेगमेंट में कांटे की टक्कर


ऑनलाइन ग्रॉसरी सेगमेंट में कड़ी टक्कर जारी है. यहां जोमाटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट 40 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ विजेता बनकर उभरी है. स्विगी के स्वामित्व वाले इंस्टामार्ट की बाजार हिस्सेदारी लगभग 39 फीसदी है. इसके बाद जेप्टो लगभग 20 फीसदी मार्केट पर कब्ज़ा जमाए बैठी है. अलायंसबर्नस्टीन की यह रिपोर्ट ग्रॉस मर्चेंडाइस वैल्यू पर आधारित है.


ये भी पढ़ें 


Young Liu: फॉक्सकॉन के सीईओ यंग लियू को पद्म भूषण सम्मान, पूरी दुनिया में है कंपनी का दबदबा