Market Cap of Top 10 Companies In India: देश की कुछ कंपनियों के लिए ये साल जबरदस्त रहा है. इस बार सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,01,043.69 (1 लाख करोड़ रुपये) करोड़ रुपये चढ़ गया है. इस दौरान सबसे अधिक रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को लाभ मिला है.


बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.37 अंक या 1.33 प्रतिशत के लाभ में रहा है. इस बार दशहरे के चलते बुधवार को मार्केट बंद बताया जा रहा था. इस खबर में आपको बताने जा रहे है, इस सप्ताह कंपनी को कितना मुनाफा या नुकसान हुआ है. एक नजर में देख सकते है. 


देखें इन्हें, होगा फायदा



  • इस सप्ताह में Reliance Industries का बाजार पूंजीकरण 37,581.61 करोड़ रुपये चढ़कर 16,46,182.66 करोड़ रुपये पर पहुंचा है.

  • TCS के बाजार मूल्यांकन में 22,082.37 करोड़ रुपये का उछाल आया है साथ ही 11,21,480.95 करोड़ रुपये रहा है.

  • Infosys की बाजार हैसियत 16,263.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,10,871.36 करोड़ रुपये और ICICI Bank की 13,433.27 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 6,14,589.87 करोड़ रुपये रही है.

  • HDFC का बाजार मूल्यांकन 6,733.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,810.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

  • HDFC Bank की बाजार हैसियत 4,623.07 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,96,894.04 करोड़ रुपये रही है.

  • Bajaj Finance का बाजार पूंजीकरण 326.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,44,563.66 करोड़ रुपये रहा है.


इन कंपनियों को होगा नुकसान


वही दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का बाजार पूंजीकरण 23,025.99 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,10,623.53 करोड़ रुपये रह गया है. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की मार्केट कैप में 3,532.65 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई है, और यह 4,41,386.80 करोड़ रुपये रह गई है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का बाजार मूल्यांकन 624.73 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,73,316.78 करोड़ रुपये पर आ गया है. 


टॉप 10 कंपनियों की सूची 
आपको बता दे कि शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही है. उसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक, इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), एसबीआई (SBI), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), भारती एयरटेल (Bharti Airtel)और एचडीएफसी (HDFC) का स्थान रहा है.


ये भी पढ़ें-


Direct Tax Collection में दर्ज की गई 24% की भारी उछाल! 8 अक्टूबर तक 8.98 लाख करोड़ के पार पहुंचा टैक्स कलेक्शन


Indian Railway: बिना टिकट यात्रा करने वालों की खैर नहीं! रेलवे ने 25 लाख लोगों से वसूला 163.27 करोड़ का जुर्माना