Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2022-23 में चार से छह लाख सीएनजी वाहनों की बिक्री का है. कंपनी का मानना है कि यदि आवश्यक कलपुर्जों की आपूर्ति की स्थिति सुधरती है, तो वह इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी.


मारुति का चालू वित्त वर्ष में छह लाख सीएनजी वाहन बेचने का लक्ष्य
कंपनी ने 2021-22 में करीब 2.3 लाख सीएनजी वाहन बेचे हैं. फिलहाल मारुति अपने 15 मॉडलों में से नौ को सीएनजी पावरट्रेन के साथ बेचती है. कंपनी का इरादा आने वाले दिनों में ऐसी प्रौद्योगिकी वाले और मॉडल लाने का है.


मारुति के मैनेजमेंट को भरोसा
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री और विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "यह उपलब्धता (आवश्यक कलपुर्जों की) पर निर्भर करता है. लेकिन हम चालू वित्त वर्ष में चार लाख से छह लाख सीएनजी वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं." उनसे पूछा गया था कि चालू वित्त वर्ष में सीएनजी खंड में कंपनी की बिक्री कितनी रहेगी. शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में सीएनजी वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ेगी. कंपनी का इरादा वैकल्पिक ईंधन वाले और मॉडल लाने का है. उन्होंने कहा, "अभी हमारी कुल बिक्री में सीएनजी का हिस्सा लगभग 17 फीसदी है. हमारे पास नौ मॉडलों में सीएनजी है. इन मॉडल में सीएनजी की हिस्सेदारी लगभग 32-33 फीसदी है."


लगातार बढ़ रही है कंपनी के सीएनजी वाहनों की बिक्री
श्रीवास्तव ने कहा कि ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों और सीएनजी की कम लागत की वजह से लोगों में इस वैकल्पिक ईंधन का आकर्षण बढ़ रहा है. पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के सीएनजी वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है. वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 74,000 सीएनजी वाहन बेचे थे. 2018-19 में यह आंकड़ा लगभग एक लाख यूनिट, 2019-20 में 1.05 लाख यूनिट और 2020-21 में 1.62 लाख यूनिट रहा.


वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने पूर्व में कहा था कि उसकी एस-सीएनजी वाहन श्रृंखला सरकार के कच्चे तेल का आयात घटाने और देश के ऊर्जा इस्तेमाल में प्राकृतिक गैस का हिस्सा मौजूदा के 6.2 फीसदी से बढ़ाकर 2030 तक 15 फीसदी करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है. श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार भी अपनी तरफ से देश में सीएनजी ईंधन स्टेशन की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है. देश के यात्री वाहन बाजार में कंपनी के दबदबे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से आठ मारुति के थे.


ये भी पढ़ें


Gold Price Today 4th April: आज सोने और चांदी में गिरावट, जानें कितने सस्ते हुए गोल्ड और सिल्वर


HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी