नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीएस 6 युग को ध्यान में रखते हुए अब सिर्फ पेट्रोल कारों को बेचने का फैसला किया है और भविष्य में कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री पर ध्यान देगी.

देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अब अगले महीने में बीएस 6 मानदंडों को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ कंपनी के पोर्टफोलियो के सभी मॉडल पूरी तरह से सख्त नियमों के अनुरूप होंगे. कंपनी अपने सभी मॉडल्स के डीजल वर्जन को बंद कर देगी.

कंपनी के मुताबिक डीजल से चलने वाली कारों की मांग में कमी आएगी. अगर आप पिछले महीने की कारों की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो बिकने वाली कुल कारों में से सिर्फ 15 फीसदी कारें ही डीजल से चलने वाली थीं. यह आने वाले समय में एक स्पष्ट संकेत है, जो बाजार में पेट्रोल से चलने वाली कारों को पूरी तरह से हावी होता दिखा रहा है.

इसलिए, यह मारुति सुजुकी के लिए अपने मौजूदा डीजल चालित वाहनों को बंद करने का फैसला लिया है. अब तक कंपनी डीजल से चलने वाले कई मॉडलों की बिक्री कर रहे हैं, जिनमें सबसे छोटी स्विफ्ट है और सबसे बड़ी सियाज और एस-क्रॉस हैं. कंपनी ने पिछले साल Ciaz में एक नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी लॉन्च किया था, जिसने Ciaz और Ertiga दोनों के फिएट-मूल VGT- से लैस 1.3-लीटर डीजल इंजन को बदल दिया था. इसके अलावा, इंजन भी इसे S-Cross को बनाने वाला था.

अब, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी पूरी तरह से पेट्रोल इंजन पर निर्भर करेगी. कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर मांग बनी रहती है तो यह डीजल इंजन विकल्प को फिर से शुरू करेगी. हालांकि, अभी के लिए अपने सभी वाहनों में केवल पेट्रोल इंजन ही देगी.

इन सात कारों का कंपनी ने डीजल वर्जन किया बंद

  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट
  • मारुति सुजुकी बलेनो
  • मारुति डिजायर
  • मारुति सियाज़
  • मारुति अरटिगा
  • मारुति एस क्रॉस
  • मारुति विटारा ब्रेज़ा

ये भी पढ़ें

लॉकडाउन: गाड़ी के इंश्योरेंस को लेकर हैं परेशान तो पढ़ें ये खबर, जानें क्या है नई तारीख कार खरीदने को कैसे बदल देगा कोरोना वायरस?

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI