Stock Market Updates: आरबीआई ने आज मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी करते हुए ब्याज दरों को बिना बदलाव के बरकरार रखा है और इसके चलते शेयर बाजार में तुरंत ही बड़ा उछाल दर्ज किया गया. सेंसेक्स में 809.07 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के बाद 58,442.72 पर ट्रेड देखा जा रहा है और आरबीआई की पॉलिसी के तुरंत बाद जो लेवल दिखे हैं वो बताते हैं कि बाजार ने आरबीआई की इस पॉलिसी का स्वागत किया है.


Nifty में भी दिखा उछाल
आरबीआई की पॉलिसी 'नो शॉक, नो सरप्राइज' पॉलिसी साबित हुई है और इसका स्वागत शेयर बाजार में हुआ है. पॉलिसी के एलान के तुरंत बाद निफ्टी 50 में 232.90 अंक यानी 1.36 फीसदी का जोरदार उछाल देखा गया है और ये 17,409.60 के पार हो गया है.  


बैंक निफ्टी में दिखी शानदार तेजी
जाहिर तौर पर रिजर्व बैंक की पॉलिसी से बैंकिंग सेक्टर में अच्छा सेंटीमेंट बना हुआ है और इसका संकेत बैंक निफ्टी के लेवल से मिल रहा है. आरबीआई के रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने के एलान के बाद बैंक निफ्टी 536.40 अंक यानी करीब डेढ़ फीसदी की बढ़त के बाद 37,154.80 पर जा पहुंचा है.


Nifty Financial Services भी उछला
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज भी जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और ये 250 अंक यानी 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 18,228.90 पर कारोबार कर रहा है. बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक में देखी जा रही है और ये 2.26 फीसदी ऊपर है.


ये भी पढ़ें


RBI Monetary Policy: आम आदमी को नहीं मिली कोई राहत, 4 फीसदी ही रहेगा रेपो रेट, रिजर्व बैंक का एलान