नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी दिन आज भारतीय शेयर बाजार की चाल मामूली गिरावट या लगभग सपाट ही बंद हुई है. आज के कारोबार के दौरान घरेलू बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव दिखा है. भारतीय शेयर बाजार में दिनभर गिरावट दिखी लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में हल्की तेजी लौटी जिसके दम पर सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हो सके. आज तेजी के दौरान सेंसेक्स 28,860 तक गया था और निफ्टी ने 8,907 तक के स्तर दिखाई थे लेकिन अंत में निफ्टी 8900 के नीचे ही बंद हो पाया है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बूएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 7.34 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28,832 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 2.20 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 8,897 पर जाकर बंद हुआ है. दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में करीब 40 अंकों का सुधार देखने को मिला है, जबकि सेंसेक्स में करीब 120 अंकों का सुधार दिखा है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार के दौरान सेक्टरवार प्रदर्शन देखें तो आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा और रियलटी शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, निजी बैंकों के साथ सरकारी बैंकों में भी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज के कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी में 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. बैंकों द्वारा तय लिमिट से ज्यादा कैश ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगाने से बैंकिंग शेयरों पर बड़ा निगेटिव असर देखा गया है. बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है जबकि 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुए हैं. आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 6.14 फीसदी और हिंडाल्को का शेयर 4.96 फीसदी की तेजी पर बंद हुए हैं. गेल में 3.53 फीसदी और ग्रासिम में 2.66 फीसदी ऊपर कारोबार बंद हुआ है. रिलायंस में 1.77 फीसदी और सन फार्मा में 1.59 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बॉश का शेयर 2.21 फीसदी नीचे बंद हुआ है. एचडीएफसी 2.04 फीसदी टूटा है और अंबुजा सीमेंट 1.55 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. एशियन पेंट्स में 1.34 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आयशर मोटर्स और एसीसी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.