मुंबई: टीवी डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए-8' में हिस्सा लेने वाली जोड़ियो में टीवी की चहेती जोड़ी का दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया का नाम अभी ऑफिशियली फाइनल नहीं हुआ है. मगर इस जोड़ी ने डांसिंग रियलिटी शो में हिस्सा लेने की बात को स्वीकार कर लिया है. ये जोड़ी इस शो के लिए काफी एक्साइटेड भी नजर आ रही हैं.

एक लीडिंग अखबार को बताते हुए विवेक ने कहा, 'ये हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हम जिंदगी के हर पहलुओं में एक दूसरे के साथ हैं.'

दिव्यांका ने मिड डे को बताते हुए कहा कि वो इस प्लेटफॉर्म (नच बलिए-8) को रोचक और अहम मान रही हैं. दिव्यांका ने कहा, 'मैं 'ये है मोहब्बतें' पिछले तीन साल से कर रही हूं और मैं खुद को कुछ अलग करने के लिए चैलेंज करना चाहती थी नहीं तो मैं एक ही काम में बंध की रह जाती. लोग ऐसा सोचते हैं कि ये शो सिर्फ एक सिलेब्रिटी से जुड़ा डांसिंग शो है मगर मेरे हिसाब से ये एक गंभीर डांसिंग का मंच है.'