दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार व फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग का नाम उन प्रभावशाली लोगों में शामिल हो गया है, जो भारत के कायल हो चुके हैं. मार्क जकरबर्ग पहले भी भारत की प्रशंसा कर चुके हैं. ताजा मामले में उन्होंने भारत को वर्ल्ड लीडर करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत के लोग और कंपनियां टेक्नोलॉजी को अपनाने में सबसे आगे हैं.


वर्चुअली संबोधित कर रहे थे मार्क


मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने बुधवार को एक कार्यक्रम में पेमेंट सॉल्यूशन से लेकर कई अन्य सुविधाओं की शुरुआत की. व्हाट्एसेप और फेसबुक अब मेटा कंपनी का हिस्सा है, जिसके सीईओ मार्क जकरबर्ग हैं. वह मुंबई में आयोजित व्हाट्सऐप के कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. इसी संबोधन के दौरान उन्होंने भारत की प्रशंसा में टिप्पणियां की.


कंपनियों के लिए वेरिफिकेशन


इस मौके पर व्हाट्सऐप ने पेयू और रेजरपे के साथ हाथ मिलाने का ऐलान किया. इस गठजोड़ से व्हाट्सऐप के यूजर्स को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई ऐप आदि से पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा मार्क जकरबर्ग ने व्हाट्सऐप पर बिजनेसेज के लिए वेरिफिकेशन की सुविधा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि उनसे कई भारतीय कंपनियां ऐसी सुविधा की मांग कर रही थीं, ताकि उपभोक्ताओं को असली और नकली की पहचान हो सके.


व्हाट्सऐप का नया फीचर ‘फ्लोज’


मार्क जकरबर्ग ने इस कार्यक्रम के दौरान व्हाट्सऐप फ्लोज नामक नए फीचर की भी शुरुआती की. यह फीचर कंपनियों को चैट कस्टमाइज व पर्सनलाइज करने की सुविधा देगा. जकरबर्ग ने उदाहरण देते हुए इस फीचर को समझाया. मान लीजिए कोई बैंक है, तो वह इस फीचर के जरिए ग्राहकों को चैट में ही बैंक अकाउंट ओपन करने या अपनी किसी अन्य सर्विस का लाभ उठाने की सुविधा दे सकता है. इसी तरह एयरलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दे सकती हैं. इसमें कस्टमर चैट से बाहर निकले बिना सर्विस का लाभ उठा सकेंगे.


इन मामलों में भारत है सबसे आगे


भारत ने किस तरीके से डिजिटल पेमेंट को अपनाया है, मेटा सीईओ ने अपने संबोधन में इस बात की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत के लोग व भारत की कंपनियां टेक्नोलॉजी को अपनाने में सबसे आगे हैं. भारत इस मामले में भी दुनिया की अगुवाई कर रहा है कि विभिन्न प्रकार के काम को निपटाने के लिए लोग और कंपनियां किस तरह से मैसेजिंग का फायदा उठा सकती हैं.


ये भी पढ़ें: क्या है इरडा का प्रस्तावित बीमा सुगम, जिसे एक्सपर्ट बता रहे हैं इंश्योरेंस का यूपीआई? जानें कैसे करेगा काम