WhatsApp: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप के यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी कर दिया है जिसके जरिए WhatsApp बिजनेस एप में अब किसी ब्रांड या बिजनेस को सर्च करने की सुविधा मिल सकेगी. ब्राजील में व्हाट्सएप बिजनेस समिट में, मार्क जुकरबर्ग ने लोगों को व्हाट्सएप पर इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है. मेटा सीईओ ने कहा है कि इस बिजनेस अपडेट के तहत अब व्हाट्सएप यूजर्स इस एप में ही बिजनेस सर्च भी कर सकेंगे और इसी के जरिए सीधा शॉपिंग भी कर पाएंगे. 


कैसे काम करेगा ये फीचर
इस समिट में बताया गया है कि यूजर्स किसी ब्रांड और छोटे बिजनेस के बारे में में व्हाट्सएप पर सर्च कर सकेंगे, चाहे वो कैटेगरी की लिस्ट के जरिए किया जाए या इसके सर्च के लिए नाम को टाइप करके इसी खोजा जाए. हम अपने डायरेक्टरी फीचर को एक्सपेंड करने के बाद इसे पूरे ब्राजील के लिए शुरू कर चुके हैं. इसके अलावा अपने व्हाट्सएप बिजनेस प्लेटफॉर्म का यूज करके इसे ब्राजील के अलावा कुछ और देशों में भी लॉन्च किया जा रहा है.


इन देशों में शुरू किया जा चुका है फीचर- भारत के लिए क्या है अपडेट
समिट में इस बात का अपडेट शेयर किया गया कि किसी बिजनेस से कुछ सर्च करने, मैसेज भेजने और शॉपिंग करने में मदद करने के लिए कंपनी ने किस तरह का फीचर लॉन्च किया है. फिलहाल इस फीचर की शुरुआत ब्राजील, कोलंबिया, इंडोनेशिया, मैक्सिको और ब्रिटेन के लिए की जा चुकी है. हालांकि क्या भारत के व्हाट्सएप कस्टमर्स को ये फीचर जल्द मिल पाएगा, इसकी जानकारी अभी कंपनी ने शेयर नहीं की है. 


व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग भी शेयर किया है जिसमें इस फीचर के डिटेल्स को बताया गया है. जानें कुछ खास बातें



  • आप किसी कंपनी या ब्रांड से उसके व्हाट्सएप प्रोफाइल पर दिए गए नंबर से ही कॉन्टेक्ट कर सकेंगे.

  • यूजर्स व्हाट्सएप में ही सर्च करके भी किसी कंपनी से संपर्क कर सकेंगे.

  • लोग व्हाट्सएप पर एक ब्रांड या एक स्मॉल बिजनेस सर्च कर सकते हैं.

  • कैटेगरी की लिस्ट की ब्राउजिंग के जरिए या नाम टाइप करके अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को खोज और उसे बेचने वाले से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

  • यूजर्स को अलग-अलग वेबसाइट्स से फोन नंबर सर्च करने से बचाएगा.

  • आप आसानी से किसी बिजनेस अकाउंट के साथ चैट शुरू कर सकते हैं, 

  • शॉपिंग करना चाहते हैं, तो आप इसे चैट में ही कर सकते हैं. 

  • आप सीधे व्हाट्सएप से ही किसी सामान को ऑर्डर कर सकेंगे.

  • इस बिजनेस एप में भी यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी रहेगी.

  • ये एक बेहतर एंड-टू-एंड कॉमर्स एक्सपीरिएंस होगा.


ये भी पढ़ें


Jobs: मेटा और ट्विटर जैसी कंपनियों से निकाले गए कर्मचारियों को TATA की यह कंपनी करेगी मदद, देगी नौकरी