चाइल्डकेयर ब्रांड ममाअर्थ का आईपीओ जल्द ही लॉन्च होने वाला है. गजल अलघ की कंपनी लंबे समय से आईपीओ लाने की तैयारी में है. अब जाकर आईपीओ के लॉन्च होने की तारीख फाइनल हो गई है. हालांकि आईपीओ का साइज पहले से लगाए जा रहे अनुमानों की तुलना में काफी छोटा रहने वाला है.


लॉन्च होने की तारीख


ममाअर्थ ब्रांड की पैरेंट कंपनी का नाम होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड है. रियलिटी शो शार्क टैकं इंडिया में जज रह चुकीं गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ कंपनी के प्रमोटर हैं. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ममाअर्थ का आईपीओ 31 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है. इससे पहले पिछले सप्ताह मिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस साल दिवाली से पहले बाजार में ममाअर्थ का आईपीओ आ सकता है.


कंपनी का वैल्यूएशन


मिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ममाअर्थ के आईपीओ में कंपनी का वैल्यूएशन 1.2 बिलियन से 1.4 बिलियन डॉलर यानी 10 से 12 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. ममाअर्थ ने इससे पहले पिछले साल भी आईपीओ लाने का प्रयास किया था, जिसमें कंपनी 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन का प्रयास कर रही थी. ममाअर्थ की पैरेंट कंपनी ने जनवरी 2022 में यूनिकॉर्न क्लब में एंट्री ली थी, जब उसकी वैल्यू 1.2 बिलियन डॉलर आंकी गई थी.


पहले था ये अनुमान


उक्त रिपोर्ट में यह भी अनुमान जाहिर किया गया था कि ममाअर्थ के आईपीओ का साइज 2000 करोड़ रुपये के आस-पास रह सकता है. आईपीओ में ऑफर फोर सेल और शेयरों का फ्रेश इश्यू दोनों शामिल रह सकता है. आईपीओ में 15 से 16 सौ करोड़ रुपये का ओएफएस और करीब 400 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल रहने के अनुमान थे. हालांकि अब जो जानकारी सामने आई है, वो पूरी तरह से अलग है.


आईपीओ के डिटेल्स


ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीओ में 365 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू हो सकता है. वहीं ऑफर फोर सेल 41.25 मिलियन शेयरों का हो सकता है. पहले ओएफएस में 46.82 मिलियन शेयरों के शामिल होने की बात की जा रही थी. कंपनी 30 अक्टूबर को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट करेगी और पब्लिक इश्यू 2 नवंबर को क्लोज होगा.


ये भी पढ़ें: ट्विटर के बाद विकिपीडिया की बारी? एलन मस्क ने नाम बदलने के लिए दिया 1 बिलियन डॉलर का ऑफर