Mahindra and Mahindra : घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि उसकी 2027 तक एसयूवी और LCB श्रेणी की 16 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने की योजना है. कंपनी इसके जरिये भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वर्ग में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है. कंपनी ने 2025 तक अपने कुल राजस्व में 15-20 फीसदी इजाफे का लक्ष्य रखा है.


ईवी में करेंगे 3000 करोड़ का निवेश
कंपनी ने अपनी वृद्धि को तेज करने के लिए या तो निजी इक्विटी निवेशकों को लाने या अपने ईवी कारोबार को एक अलग इकाई का रूप देने के विकल्प को खुला रखा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) पहले ही ईवी में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना की घोषणा कर चुकी है.


नए ब्रांड नेम पर विचार कर रही कंपनी
आपको बता दें कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए एक नए ब्रांड नाम पर भी विचार कर रही है जिसे वह 2027 तक पेश करेगी. एमएंडएम के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कहा, "एसयूवी वर्ग में हम 2027 तक 13 नए मॉडल पेश करने पर विचार कर रहे हैं, जिनमें से आठ बिजली से चलने वाले होंगे. 


2027 में पेश करेंगे 4 नई एसयूवी
आगे उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि 2027 तक हमारे कुल यूवी (यूटिलिटी व्हीकल) का कम से कम 20 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा." कंपनी 2025-2027 के बीच चार नयी इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश कर सकती है.


आज जारी किए रिजल्ट
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही के दौरान कंपनी के लाभ में करीब 8 गुना का मुनाफा देखने को मिला है. इस बढ़त के बाद कंपनी का प्राफिट बढ़कर 1432 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है.


162 करोड़ का हुआ फायदा
मुंबई स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 162 करोड़ रुपये का एकल लाभ दर्ज किया था. एमएंडएम ने शेयर बाजार को जानकारी में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 13,305 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 11,590 करोड़ रुपये था.


यह भी पढ़ें: 
RBI ने इस बैंक पर की कार्रवाई, ग्राहक अब निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस


Post Office की इन 5 स्कीमों से दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख बन जाएंगे 4 लाख