CNG-PNG Price Hike: मुंबई वासियों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने आधी रात ( 5 नवंबर, 2022)  से सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में 3.5 रुपये किलो और पाइप गैस यानि पीएनजी के दामों को 1.5 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का एलान किया है. 


महानगर गैस लिमिटेड ने घरेलू के साथ इंटरनेशनल मार्केट में प्राकृतिक गैस के दामों में बढ़ोतरी के बाद ये फैसला किया है. फिलहाल  महानगर गैस लिमिटेड के वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में सीएनजी 86 रुपये किलो तो पीएनजी 52.50 रुपये प्रति यूनिट में सप्लाई किया जा रहा है.  इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2022 में सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ाने का फैसला किया था जब सीएनजी 6 रुपये किलो तो पीएनजी के दामों में 4 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई थी. 


दरअसल एक अक्टूबर, 2022 से  सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस (Domestic Gas Price) के दाम 40 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया था. प्राकृतिक गैस की कीमत को 6.1 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है. इससे पहले इस वर्ष एक अप्रैल 2022 को प्राकृतिक गैस के दाम को बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किया गया था. एक अक्टूबर, 2022 से इसे बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया गया है. यानि सीधे दामों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. अप्रैल में दोगुनी दामों में बढ़ोतरी की गई थी. इसके अलावा सरकार गहरे क्षेत्रों से निकाले जाने वाले प्राकृतिक गैस की कीमतों 9.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 12.6 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया था. 


बहरहाल सीएनजी महंगा होने से जहां सफर करना महंगा हो जाएगा वहीं पीएनजी के महंगा होने से रसोई में खाना पकाने पर होने वाले खर्च बढ़ने वाला है. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते लगातार अंतरराष्ट्रीय बाजारों ( International Markets) में प्राकृतिक गैस ( Natural Gas) के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.आपको बता दें सरकार हर छह माह पर घरेलू प्राकृतिक गैस के दामों की समीक्षा करती है. 


ये भी पढ़ें 


Air India VRS Scheme: प्रतिस्पर्धा से निपटने और युवा वर्कफोर्स को जोड़ने के लिए एयर इंडिया फिर ला सकती है VRS स्कीम