Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अलग-अलग तरीके से वोटरों को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रही हैं. देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र न्याय पत्र (Nyay Patra) जनता के सामने रखा है. इसमें महालक्ष्मी स्कीम (Mahalaxmi Scheme) का भी ऐलान किया गया है. यह स्कीम गरीबों को गरीबी से लड़ने में मदद करेगी. महालक्ष्मी स्कीम में गरीबों को हर साल 1 लाख रुपये देने का वादा किया गया है. 


गरीबी मिटाने के लिए हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपये


कांग्रेस का घोषणा पत्र (Congress Party Manifesto) 5 अप्रैल को जारी हुआ है. इसमें गरीबी मिटाने के लिए 1 लाख रुपये सालाना दिए जाने का ऐलान किया गया है. इस स्कीम के तहत यह रकम सीधा परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. यदि परिवार में बुजुर्ग महिला नहीं है तो सबसे उम्रदराज व्यक्ति के अकाउंट में यह पैसा जाएगा. यह स्कीम चरणों में लागू की जाएगी. हर साल इस स्कीम का रिव्यू किया जाएगा ताकि पता चल सके कि गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति पर इसका क्या असर पड़ रहा है. साथ ही हर साल गरीब परिवारों की संख्या का भी सर्वे किया जाएगा.


आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मील कर्मियों को दोगुना पैसा 


इसके अलावा कांग्रेस के घोषणा पत्र में शक्ति का सम्मान योजना के तहत आंगनवाड़ी (Anganwadi), आशा (Asha) और मिड डे मील (Mid Day Meal) योजना में काम कर रही महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि दोगुनी कर दी जाएगी. महिलाओं के घोषणा पत्र में नारी न्याय गारंटी के तहत महालक्ष्मी, आधी आबादी पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री और सावित्री बाई फुले हॉस्टल स्कीम भी लाई गई है. महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण देने के वादा भी किया गया है. 


सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, नतीजा 4 जून को 


कांग्रेस का यह घोषणा पत्र पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और पी चिदंबरम की मौजूदगी में पेश किया गया. देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे. चुनाव नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.


ये भी पढ़ें 


जेपी मॉर्गन को पूर्व कर्मचारी को देना पड़ा 292 करोड़ रुपये का मुआवजा, जानें वजह