LPG Price Hike: देश में त्योहार के सीजन में लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. आज देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है और आज से ही एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो गया है. गैस के ये दाम 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Rate) के लिए हैं और इसका खास तौर पर असर खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट कारोबार पर ज्यादा देखा जाएगा लेकिन बाहर खाना-पीना आपके लिए महंगा होने वाला है. जानिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम कितने बढ़ा दिए हैं.


दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी 101.50 रुपये महंगी


आज एक नवंबर से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़कर 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं और इससे पिछले महीने एक अक्टूबर को ये 1731.50 रुपये पर थे. दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस आज से 101.50 रुपये महंगी हो गई है.


जानिए आपके शहर में कितने हो गए सिलेंडर के दाम


कोलकाता में रसोई गैस के दाम 103.50 रुपये बढ़ गए हैं और ये 1943 रुपये पर आ गए हैं जबकि पिछले महीने इसके रेट 1839.50 रुपये पर थे.


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1785.50 रुपये पर आ गए हैं और ये 101.50 रुपये महंगा हुआ है. अक्टूबर में इसके रेट 1684 रुपये पर थे.


चेन्नई में गैस सिलेंडर के दाम 1999.50 रुपये पर आ गए हैं और ये 101.50 रुपये बढ़ गए हैं. अक्टूबर में इसके रेट 1898 रुपये पर थे.


पिछले महीने भी बढ़े थे कमर्शियल एलपीजी के रेट


इससे पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने लोगों को तगड़ा झटका देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी. इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1731.50 रुपये पर आ गए थे. लगातार दूसरे महीने तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी की है.


घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में नहीं हुआ कोई बदलाव


1 नवंबर को घरेलू एलपीजी की कीमत में कोई चेंज नहीं किया गया है और ये पुराने रेट पर बरकरार हैं. देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों को देखें तो दिल्ली में 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें


RBI News: पेमेंट एग्रीगेटर्स के क्रॉस-बार्डर ट्रांजैक्शन को रेग्यूलेट करेगी आरबीआई, जारी किए दिशा निर्देश