Powerball Jackpot: लॉटरी में करोड़ों जीतने की खबरें तो आपने पहले कई बार सुनी होंगी लेकिन एक शख्स ने ऐसी लॉटरी जीती है जो रिकॉर्ड बन गया है. इस शख्स ने 1 बिलियन डॉलर या 8206 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. इतनी छप्परफाड़ रकम को हासिल करने वाला ये शख्स लॉस एंजिलिस का है और ये लॉटरी कैलिफोर्निया के पावरबॉल की है जो लॉटरी की इंडस्ट्री में बेहद बड़ा नाम है. 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की ये रकम पावरबॉल के साथ ही इस खेल के इतिहास में भी सबसे ज्यादा जीती जाने वाली रकम में से एक है.


कहां के शख्स ने जीती ये बंपर लॉटरी


कैलिफोर्निया लॉटरी वेबसाइट के मुताबिक 19 जुलाई को निकाले गए इस ड्रॉ में लॉ एंजिलिस के डाउनटाउन में लास पाल्मिटास मिनी मार्केट के शख्स ने ये लॉटरी जीती.  लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स का लकी नंबर 7-10-11-13-24 था और पावरबॉल नंबर 24 पर था. मल्टी स्टेट लॉटरी एसोसिएशन के मुताबिक पावरबॉल जैकपॉट जीतने की संभावना 29.22 करोड़ लोगों में से एक के लिए रहती है. 


1.08 बिलियन डॉलर पर पहुंची थी जैकपॉट की रकम


पावरबॉल जैकपॉट के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इसकी रकम 1 बिलियन डॉलर थी जो कि बुधवार को ड्रॉ के समय 1.08 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. NBC News के मुताबिक इस लॉटरी के तहत अगर भाग्यशाली विजेता एकमुश्त राशि लेने का चुनाव करता है तो वो 558.1 मिलियन डॉलर (4,582) करोड़ रुपये की रकम टैक्से देने से पहले हासिल करेगा.  


पावरबॉल लॉटरी के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी रकम


पावरबॉल लॉटरी के इतिहास में ये तीसरी बार है जब जैकपॉट की रकम 1 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई. ये गम साल 1992 में अपनी शुरुआत के साथ ही पार्टिसिपेंट्स को आकर्षित करता रहा है. इससे पहले आखिरी बार 19 अप्रैल को इस जैकपॉट को जीतने के लिए दावा किया गया था. हर एक असफल प्रयास के साथ ही जैकपॉट की रकम बढ़ती रहती है जो कि इसके शीर्ष पुरुस्कार के रूप में मिलती है.


इससे पहले भी पावरबॉल दे चुका है जबरदस्त जैकपॉट


पावरबॉल के इतिहास में दो सबसे बड़े जैकपॉट में से एक 2.04 बिलियन (16,886 करोड़ रुपये) का रहा था और इसे नवंबर 2022 में देखा गया. वहीं दूसरा जैकपॉट 1.586 बिलियन (करीब 10,646 करोड़ रुपये) की रकम के रूप में था जो कि जून 2016 में देखा गया.


पावरबॉल के नियमों में साल 2015 में बदलाव किया गया था जिसके तहत जैकपॉट को जीतना अधिक चुनौतियों से भरा बनाया गया था लेकिन इसके साथ ही इसे अन्य इनामों को जीतने के लिए ज्यादा अनुकूल बनाया गया. 


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोने की कीमत चढ़ी, चांदी की चमक बढ़ी, चेक करें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स